
जब हम मेकअप के बारे में बात करते हैं तो लिपस्टिक और ब्लश हमारे मेकअप के प्राइमरी कॉस्मेटिक होते हैं. हम में से कई लोग ऐसे हैं जो लिपस्टिक और ब्लश के कलर को बिल्कुल मैच नहीं कर पाते. आपकी इस समस्या को हल करने के लिए आप लिपस्टिक-ब्लश टिंट्स का कॉन्सेप्ट ट्राई कर सकती हैं. इस कॉन्सेप्ट का फैशन हर किसी को बहुत पसंद आ रहा है. ये न सिर्फ आपके होठों को बेस्ट पॉप कलर देगा बल्कि यह आपके गालों पर भी परफेक्ट लाइट शेड देकर आपके लुक को अट्रैक्टिव बना देगा.
चेहरे और होंठों के लिए ट्राई करें ये लिप टिंट
हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहतरीन चीक और लिप टिंट.
1. Lakme 9 to 5 Weightless Mousse Lip & Cheek Colour
लंबे समय तक चलने वाला यह लिप और चीक टिंट आपको ग्लैमरस लुक देता है. यह आपकी स्किन को काफी लाइट होने का अहसास कराता है.
2. Daughter Earth 100% Vegan Lip and Cheek Tint
यह नेचुरल-नरीश लिप और चीक टिंट आपके चेहरे को वाइब्रेंट कलर देगा. नॉन टॉक्सिक सामग्री और नेचुरल पिग्मेंट्स होने की वजह से यह स्किन पर किसी भी तरह की समस्या पैदा नहीं होने देता.
3. The Face Shop Lip And Cheek Tint
यह वाटरप्रूफ लिप और चीक टिंट लंबे समय तक रहता है जिससे आपकी स्किन ग्लो करती है. आप इसे आईशैडो के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
4. Earth Rhythm Lip & Cheek Tint
अरंडी के तेल की अच्छाई से युक्त यह लिप और चीक टिंट आपके होठों में बोल्ड कलर और गालों पर मामूली ब्लश जोड़ते हुए स्किन को नरीश करता है.
5. Just Herbs Vegan Lip and Cheek Tint
यह टिंट पैराबेन और एक्सवैक्स से मुक्त है और यह पूरी तरह से वेगन है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं