
सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए ज्यादातर लोग स्वेटशर्ट पहनना पसंद करते हैं. एक स्टाइलिश स्वेटशर्ट न केवल कम्फर्ट देता है बल्कि आपको स्पोर्टी लुक भी देता है. ये बेसिक वियर आउटफिट कभी ऑर्डिनरी नहीं लगता बल्कि आप इसे कहीं भी पहनेंगे तो ये स्टाइलिश ही लगेगा. स्वेटशर्ट को आप जींस या स्कर्ट किसी के भी साथ पहन सकते हैं. ऐसा कई बार होता है जब सर्दियों में आपको समझ में नहीं आता कि ऐसा क्या पहनें जिससे आप स्टाइलिश भी लगें और ठंड से भी बचे. ऐसे में स्वेटशर्ट और हूडीज सबसे परफेक्ट आउटफिट हैं.
Look Casual Yet Chic In These 4 Hoodie Sweatshirts
यहां महिलाओं के लिए कुछ हूडीज के कलेक्शन हैं, जो आपको जरूर पसंद आएंगे.
1. Broadstar Women's Full Sleeve Hoodie Sweatshirt
ये हूडी पुलओवर स्टाइल स्वेटशर्ट है. इसमें सामने की ओर पॉकेट बने हैं. इस फुल स्लीव्स स्वेटशर्ट ग्राफिक प्रिंट से डिजाइन बनी है.
2. Generic Women's Cropped Hoodie Sweatshirt
ये हूडी 100 प्रतिशत कॉटन होजरी से बनी है. इसमें सामने की ओर प्रिंट है और फुल स्लीव्स है.
3. Alan Jones Clothing Women's Hooded Sweatshirt
100 प्रतिशत कॉटन से बनी इस सॉलिड कलर की हूडी में ड्यूएल पॉकेट्स बने हैं. और बंद करने के लिए ज़िप लगी है.
4. Amazon Brand Symbol Women's Sweatshirt
ब्राइट सॉलिड कलर की ये हूडी पुलओवर स्टाइल में बनी है. इस पर सामने की ओर स्लोगन प्रिंट है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं