बेटियां हमेशा अपनी मां की परछाईं कही जाती है. हर मां के लिए उनकी बेटियां हमेशा खास होती हैं. तो क्यों न उनकी स्टाइल भी कुछ अलग होनी चाहिए. बच्चों के लिए जब भी हम कपड़ों का सिलेक्शन करते हैं, तो सबसे पहले हम ये देखते हैं कि हमारे बच्चे उस आउटफिट को पहनने में कम्फर्टेबल हैं या नहीं. इसके साथ ही हम ये भी देखते हैं कि कपड़े का फैब्रिक कहीं उन्हें कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा सकता है. खासतौर पर तब जब हम अपनी बेटियों के लिए कपड़ों का सिलेक्शन करते हैं, तो हम कई चीजों पर ध्यान देते हैं और साथ ही ये भी देखते हैं कि हमारी बेटी किन कपड़ों में ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश लगती है. तो आइए आपकी ऐसी ही कुछ मुश्किल को सुलझाने में हम आपकी मदद करते हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं बच्चों के पैंट्स के कुछ कलेक्शन, जो आपको जरूर पसंद आएंगे...
Swirlster Picks Pants For Your Girls
ये पैंट्स बच्चों के लिए सिर्फ आरामदायक ही नहीं, बल्कि काफी स्टाइलिश भी हैं.
1. ओशिएन रेस गर्ल्स स्टाइलिश कॉटन कैपरीस
ये तीन कैपरीस का सेट है, जो 100 प्रतिशत कॉटन से बना है और कई रंगों में उपलब्ध है.ये पैट्स मिड वेस्ट हैं और इनमें इलास्टिक भी है.
3 कैपरीस का सेट
इन कैपरीस की लंबाई लड़कियों के लिए काफी आरामदायक है, क्योंकि इससे उन्हें खेलकूद जैसे, साइकलिंग, मार्शल आर्ट्स और जिमनास्टिक करने में कोई दिक्कत नहीं होती.
2. मैक्स गर्ल्स कॉटन लेगिंग्स
मैक्स ब्रैंड की ये कॉटन लैगिंग 100 प्रतिशत कॉटन फैब्रिक लाइक्रा से बनी है. ये नेवी ब्लू लेगिंग पूरी लंबाई की है और इसके बॉटम में लेस भी लगी है.
नेवी ब्लू लेगिंग विथ लेस बॉटम
इस नेवी ब्लू लेगिंग को बच्चे पूरे साल बड़े आराम से कैजुअल आउटफिट की तरह पहन सकते हैं.
3. मिनोव गर्ल्स हार्ट प्रिंटेड कैप्री
ये 3 कैपरीस का सेट मिनोव कलेक्शन से लिया गया है, जो कि 100 प्रतिशत कॉटन फैब्रिक से बना है, इन कैपरीस में हार्ट पैटर्न में डिजाइन बनी है और कई कलर्स भी है.
3 कैप्री बॉट्म्स का सेट
इन कैपरीज का फैब्रिक काफी सॉफ्ट है, जिसे पहनकर सोते समय बच्चे आराम महसूस करेंगे.
4. अमेजॉन बैंड- जैम एंड हनी गर्ल्स जेगिंग्स स्लिम जींस
लड़कियों की ये स्लिम फिट जेगिंग्स अमेजॉन के ब्रैंड जैम एंड हनी गर्ल्स की हैं. इनकी कमर में इलास्टिक लगी है. ये आसानी से खींची जा सकती है और इसका लुक डेनिम जींस जैसा ही लगता है.
इलास्टिक वेस्ट जेगिंग्स फॉर गर्ल्स
इनका लुक स्ट्रेचेबल जींस जैसा ही लगता है और ये पहनने में काफी आरामदायक होती हैं.
To browse more pants for little girls on Amazon, click here.
CommentsDisclaimer: The Swirlster Picks team writes about stuff we think you'll like. Swirlster has affiliate partnerships, so we get a share of the revenue from your purchase.
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.