
जब भी हम मेकअप के सबसे जरूरी स्टॉक को जमा करने जाते है तो अपना सारा ध्यान हम लिपस्टिक या फिर ब्लश इकट्ठा करने में लगा देते है.जब भी आपका मूड नेचुरल और डेवी लुक को 'स्ले' करने का हो तो लिप टिंट आपके काम जरूर आएगा, यह आपको एक नेचुरल और फ्लॉलेस फिनिश देने में मदद करेगा.लिप टिंट आपके मेकअप को एक सटल फिनिश देते हैं और एक मल्टीटास्किंग वाले कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट की तरह इस्तेमाल किए जा सकते हैं.जिन लिप टिंट की हम लिस्ट लाए है, वो अधिकतर उनके 'एफर्टलेस एप्लिकेशन' के लिए मशहूर हैं.फिर चाहे ब्रंच के लिए डेवी लुक में स्ले करना हो या पार्ट के लिए, इन लिप टिंट से आपका हर मेकअप लुक बेस्ट ही दिखेगा.
आपके मेकअप किट में यें लिप टिंट जरूर होने चाहिए
इन लिप टिंट को अपनी वैनिटी में अभी ऐड करें.
1. Tac - The Ayurveda Co. Combo of Beetroot Lip And Cheek Tint Blush
यह लिप और चीक टिंट कॉम्बो दो के पेयर में आता है और दोनों के रंग अलग-अलग है. यह लिप्स को शाइनी फिनिश और गहरा मॉइस्चर देते है.
2. Renee Lip Tint
यह लिप टिंट लिप्स को डीप नरिशमेंट देता है. साथ ही में यह ज्यादा देर तक टिका भी रहता है.इसका एप्लिकेशन बहुत ही स्मूथ है.
3. Daughter Earth 100% Vegan Lip Tint and Cheek Tint
इसका टेक्सचर बहुत ही स्मूथ है. यह लिप टिंट एक स्टनिंग मैट फिनिश देता है. यह लिप्स को बहुत अच्छा नरिशमेंट देता है.
4. Chariot Lip Tint
सबसे पहले तो इसका कलर बहुत ही स्टनिंग है. साथ ही में इसका टेक्सचर 'नॉन-स्टिकी' है जो बहुत ही आसानी से लिप्स पर ब्लेंड हो जाता है. यह बहुत ही लाइटवेट है.
5. Just Herbs Vegan Lip and Cheek Tint
यह लिप टिंट लिप्स को मॉइस्चर और नरिशमेंट दोनों देते है. साथ ही में यह एक अलग शाइन लिप्स पर लेकर आते है. यह बहुत ही लाइटवेट है और इसे इस्तेमाल करना भी आसान है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं