जरूरी नहीं कि टक्सीडो सिर्फ उन हीरो के लिए ही सीमित है जो एक सीक्रेट एजेंट की भूमिका निभाते हुए फिल्मों में नज़र आते हैं. लेकिन फिर भी आपको यह कभी नहीं लगा होगा की एक क्लासिक टक्सीडो किसी महिला सुपर मॉडल के द्वारा वियर करने पर पुरुषों से बेहतर लगेगा. मगर जब इरीना शायक ने टक्सीडो में एक सेलेब्रिटी इवेंट अटेंड किया तो सबके होश ही उड़ गए. इरीना जब भी रेड कार्पेट पर आती है तो वह 'रिस्क स्टाइल स्टेटमेंट' बनाने से कभी नहीं कतराती है और उन्होंने इस बार भी टक्सीडो में एक नया स्टाइल स्टेटमेंट बनाया है. सुपर मॉडल इरीना ने एक लंबे फिट वाले जैकेट के बने हुए पिनस्ट्रीप्ड ग्रे टक्सीडो और उससे मैच होते हुए ट्राउज़र्स को चुना. उन्होंने ब्लेजर के नीचे शर्ट की जगह चेस्ट हार्नेस को चूज़ किया. उन्होंने इस ऑउटफिट के साथ ब्लैक बैग ,गोल्ड चैन और ब्लैक पॉइंटेड पंप हील्स कैरी किया. उनका हेयरस्टाइल काफी शीक रहा और उनके पूरे ऑल ब्लैक लुक में उनकी रेड लिपस्टिक 'पॉप टच ऑफ़ कलर ' दे रही है.हमने बहुत से सेलिब्रिटी टक्सीडो में देखे हैं, लेकिन इरीना शायक के जैसा कोई भी सेलिब्रिटी नज़र नहीं आया जो टक्सीडो में इतना एलिगेंट लगा हो.

इरीना शायक रेड कार्पेट पर
फोटो क्रेडिट: AFP
इसके अलावा इस मूवी इवेंट में हॉलीवुड एक्ट्रेस 'रूनी मारा' भी थीं, जो 'नाइटमेयर एली' में एक्टिंग करने के लिए जानी जाती है. दोनों हसीनाओं में एक चीज कॉमन थी और वो था उनका 'ब्लैक' कलर के लिए प्यार और साथ ही में जैकेट, रूनी ने एक ब्लैक लैस वाली फ्लेयर स्कर्ट पहनी थी. यह ऑउटफिट उन्होंने के जैकेट और टोरसो के साथ कम्पलीट किया. उन्होंने अपना हेयर स्टाइल 'स्लीक अपडू' रखा. अगर उनके मेकअप की बात करें तो उन्होंने अपने चीक्स पर नेचुरल टिंट लगाया था.
Comments
रूनी मारा रेड कार्पेट पर
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.