कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में पिछले 3 महीने से जारी लॉकडाउन के कारण कई लोगों ने फेशियल ट्रीटमेंट या बॉडी स्पा को बहुत मिस किया है. ऐसे में जिन्हें सैलून में स्किन ट्रीटमेंट कराने की आदत हैं उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पर रहा है. उनकी स्किन की सेल्स डेड होने लगी है और त्वचा बिल्लकुल बेजान सी दिखने लगी है. हालांकि अब सैलून खुल चुके हैं, लेकिन कई लोग संक्रमण के कारण सैलून पर स्किन ट्रीटमेंट के लिए नहीं जाना चाहते हैं. ऐसे में आप कुछ नैचुरल स्किनकेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर अपनी स्किन को सैलून जैसा ट्रीटमेंट दे सकते हैं. क्लीन्ज़र, मॉइश्चराइज़र से लेकर बॉडी लोशन, बॉडी वॉश सभी प्रकार की स्किन ट्रीटमेंट आप घर पर ही कर सकते हैं. अमेज़न पर ऐसे ही कुछ नैचुरल और हर्बल स्किनकेयर प्रोडक्ट उपलब्ध हैं जिसकी मदद से आप अपनी स्किन का ट्रीटमेंट कर सकते हैं.
स्किन और हेयरकेयर रूटीन में वैनिला को करें शामिल, जानें इसके फायदे
ये 6 नैचुरल स्किनकेयर प्रोडक्ट का जरूर करें इस्तेमाल
इन नैचुरल और हर्बल स्किनकेयर प्रोडक्ट को करें ट्राई:
1. खादी नैचुरल हर्बल फेस पैक
खादी नैचुरल हर्बल फेस पैक स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसमें शिकाकाई शैम्पू, ग्रीन टी कंडीशनर, गुलाब हनी मॉइस्चराइज़र, लैवेंडर यलैंग 2 बॉडी वॉश, एलोवेरा सोप और रोज़वेटर सोप का मित्रण है. इसकी मदद से आप एक ग्लोइंग स्किन भी पा सकती हैं.
2. प्लम ग्रीन टी फेस केयर
यदि आप ऑयली और मुंहासे वाली स्किन से परेशान हैं तो आप इस फेस केयर का इस्तेमाल कर स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पा सकती हैं. प्लम फेस केयर में एक फेस मास्क, मॉइस्चराइजिंग मॉइस्चराइज़र, अल्कोहल-फ्री टोनर और पोर क्लींजिंग फेसवॉश पाया जाता है.
3. MCaffeine कॉफी फेस पैक
ये फेस पैक भी स्किन के लिए काफी फायदेमंद है. यह आपकी बेजान त्वचा को ठीक करता है. इसके अलावा, यह प्रभावी रूप से डेड सेल्स, ब्लैकहेड्स, अशुद्धियों, जमी हुई गंदगी को हटाने में मदद करता है.
4. ब्रायन और कैंडी न्यूयॉर्क स्ट्राबेरी बाथ टब किट
ग्लोइंग और मुलायम त्वचा के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसमें स्ट्रॉबेरी है जो आपकी त्वचा को ड्राई होने से बचाती है और स्किन को मुलायम बनाने में मदद करती है. इस कॉम्बो में शॉवर जेल, बॉडी लोशन, शुगर स्क्रब और बॉडी पॉलिश है.
5. वाडी हर्बल्स केसर स्किन व्हाइटनिंग सेट
वाडी हर्बल्स स्किनकेयर सेट में केसर के गुण पाए जाते हैं जो कि स्किन के लिए काफी फायदेमंद है. ये स्किन को गोरा करने में मदद करता है. इस कॉम्बो पैक में नैचुरल प्रोडक्ट जैसे केसर अर्क, चंदन का अर्क, मंजिष्ठा अर्क, विटामिन ई, पपीता का अर्क, मैंडरीन अर्क भी पाए जाते हैं.
6. काया युथ ऑक्सी-इन्फ्यूजन स्किनकेयर कॉम्बो
त्वचा की कोशिकाओं में ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए, काया यूथ के इस ऑक्सी-इन्फ्यूशन स्किनकेयर कॉम्बो को जरूर करें ट्राई. इसकी मदद से आप डेड सेल्स से भी छुटकारा पा सकते हैं.
7. सभी प्रकार की त्वचा के लिए बायोटीक वेडिंग किट
अगर आपको किसी वेडिंग सीजन में जाना हो तो आप इस स्किनकेयर किट का इस्तेमाल कर सकते हैं. फेस क्लींजर, टोनर सीरम से लेकर फेस पैक और मॉइश्चराइजर हर स्किनकेयर ट्रीटमेंट के लिए ये काफी फायदेमंद है.
8. फेस ब्राइटनिंग के लिए रोरेक कोरियन पेपर फेस शीट मास्क कॉम्बो
इन दिनों शीट मास्क की मांग बहुत ज्यादा है. ये स्किन के लिए काफी फायदेमंद भी है. रोरेक कोरियाई शीट मास्क कॉम्बो में नैचुरल प्रोडक्ट जैसे शहद, जैतून, अनार, ककड़ी, ब्लूबेरी और एलोवेरा पाए जाते हैं.
ग्लोइंग स्किन के लिए आप जरूर ट्राई करें ये स्किनकेयर कॉम्बो
Commentsलिक्विड हाइलाइटर बेस्ट लुक पाने में है मददगार, अपनाएं ये टिप्स
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.