विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2021

होठों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ट्राई करें ये 5 लॉग लास्टिंग लिपस्टिक

खूबसूरत होठ चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए काफी है. ऐसे में लड़कियां अपने होठों की खूबसूरती की और बढ़ाने के लिए लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं. लिपस्टिक आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है.

होठों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ट्राई करें ये 5 लॉग लास्टिंग लिपस्टिक
Let your lips do the talking for you (Image Credit: Pexels)

खूबसूरत होठ चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए काफी है. ऐसे में लड़कियां अपने होठों की खूबसूरती की और बढ़ाने के लिए लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं. लिपस्टिक आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. लिपस्टिक आपके पूरे लुक को ही बदल देता है और आकर्षक बनाता है. इसी कड़ी में लड़कियां लॉग लास्टिंग लिपस्टिक को अपने मेकअप किट में जोड़ना चाहती हैं. वहीं जब आप लॉग लास्टिंग मेकअप के बारे में सोंचती हैं, तो यह कह पाना बहुत मुश्किल होता है कि मेकअप लॉग लास्ट कर पाएगा या नहीं. कई मेकअप प्रोडक्ट ऐसे होते हैं जो कुछ ही देर के बाद चेहरे के उपर फैल जाते हैं. ऐसे में लॉग लास्टिंग मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें. ये कोई जरूरी नहीं है कि लॉग लास्टिंग लिपस्टिक लिक्वीड फॉर्मूला में ही आए. ऐसे में लॉग लास्टिंग लिपस्टिक के लिए करें इनका इस्तेमाल.

इन 5 लॉग-लास्टिंग और क्रीमी लिपस्टिक को अपनी किट में जरूर शामिल करें

जब भी आप लिपस्टिक का चयन करें, तो लॉग लास्टिंग क्रीम लिपस्टिक का इस्तेमाल करें.

1. SUGAR Cosmetics Nothing Else Matters Longwear Lipstick

इस लिपस्टिक को पैराबेन-मुक्त फॉर्मूले का इस्तेमाल कर बनाया गया है. ये लिपस्टिक लॉग लास्टिंग है और साथ ही ये आपके होठों  की खूबसूरती को भी बढ़ाने में मदद करता है. 

वॉटर प्रतिरोधी लिपस्टिक

इस लिपस्टिक की मदद से आप अपने होठों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं. इस लिपस्टिक में आपको डबल कोटिंग करने की जरूरत नहीं है. इसका सिंगल लेयर ही काफी है. 

2. Maybelline New York Super Stay Crayon Lipstick

ये लिपस्टिक होठों को एक कम्फर्टेबल मैट फिनिश देता है. इसके साथ ही ये लिपस्टिक क्रेयॉन बुलेट फॉर्मूले के साथ आता है.

ट्रांसफर-प्रतिरोधी लिपस्टिक

ये होंठों को एक परफेक्ट फिनिश देता है. 

3. Swiss Beauty Non-Transfer Lipstick

इस लिपस्टिक में एक पिगमेंटेड कलर होता है जो होठों पर एक बार लगाने के बाद सेट हो जाता है. इसके साथ ही ये लिपस्टिक होठों पर फैलता भी नहीं है. 

लॉग-लास्टिंग लिपस्टिक

ये लिपस्टिक लॉग लास्टिंग है. ये होठों पर फैलता भी नहीं है. 

4. NY Bae Super Matte Lipstick

इस लिपस्टिक में समृद्ध रंग है जो होठों को एक मैट फ़िनिश देता है. इसके साथ ही ये काफी लंबे समय तक होठों पर रहता है और और पानी के लिए प्रतिरोधी है.

मैट फ़िनिश लिपस्टिक

ये लिपस्टिक आपके होठों को पानी से भी बचाएगा. इसके साथ ही ये लिपस्टिक आपके होठों को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं करेगा.

5. Iba Halal Pure Care Matte Lipstick

इस लिपस्टिक को एक वेगन फॉर्मूला से बनाया गया है जो होठों को एक परफेक्ट मैट फिनिश देता है.

वेगन मैट लिपस्टिक

अपने होठों को एक परफेक्ट कोट देने के लिए इस लिपस्टिक को जरूर इस्तेमाल करें. ये लिपस्टटिक आपके होठों पर काफी लंबे समय तक रहेगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com