भारत के सबसे पॉपुलर 2 शहरों के बारे में बताया गया है जहां लोग सबसे ज्यादा छुट्टियां बिताने जाते हैं. ये वो शहर हैं जहां जाने के लिए लोग मौसम या पैसे नहीं बल्कि मूड देखते हैं. इसी वजह से ये इंडिया के टॉप 2 टूरिस्ट प्लेसेस में शामिल हुए हैं.
(गोवा या ऊटी ही नहीं, ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते हनीमून डेस्टिनेशन)
इस खबर के मुताबिक भारत में छुट्टियां मनाने के लिए गोवा सर्वाधिक पसंदीदा स्थाना बना हुआ है. इसके बाद जयपुर का स्थान है. एक यात्रा पोर्टल इक्सिगो द्वारा किए गए एक अध्ययन के मुताबिक, ठहरने के बजट अनुकूल विकल्पों और उड़ानों पर भारी छूट के कारण भारतीय नागरिक कम दूरी के अंतर्राष्ट्रीय प्लेसेज जैसे दुबई और सिंगापुर को भी पसंद कर रहे हैं.
इक्सिको ने यह अध्ययन अपने पोर्टल पर आई बुकिंग्स के आधार पर किया है.
एक बयान के अनुसार, व्यस्त और ऑफ सीज़न के बीच घरेलू हवाई किराए में अंतर लगभग 45 प्रतिशत और अंतर्राष्ट्रीय हवाई किराए में लगभग 18 प्रतिशत होता है.
ये हैं वो 5 जगहें, जहां लड़कियां अकेले कर सकती हैं ट्रैवल
होटल में रहने के विकल्पों पर भारतीय कम बजट पसंद करते हैं. वे समुद्र तट या पहाड़ी गंतव्यों के शानदार दृश्यों के लिए ज्यादा भुगतान करने पर ध्यान नहीं देते हैं.
हनीमून के लिए बेस्ट हैं इंडिया के ये 5 खूबसूरत हिल स्टेशन, वो भी आपके बजट में
उन्होंने कहा, "ऑफ-सीजन यात्रा न केवल जेब के लिहाज से, बल्कि टूरिस्ट प्लेसेस पर होने वाली भीड़-भाड़ से बचने के लिहाज से भी काफी फायदेमंद हो सकती है." (इनपुट-आईएएनएस)
Comments
(गोवा या ऊटी ही नहीं, ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते हनीमून डेस्टिनेशन)
इस खबर के मुताबिक भारत में छुट्टियां मनाने के लिए गोवा सर्वाधिक पसंदीदा स्थाना बना हुआ है. इसके बाद जयपुर का स्थान है. एक यात्रा पोर्टल इक्सिगो द्वारा किए गए एक अध्ययन के मुताबिक, ठहरने के बजट अनुकूल विकल्पों और उड़ानों पर भारी छूट के कारण भारतीय नागरिक कम दूरी के अंतर्राष्ट्रीय प्लेसेज जैसे दुबई और सिंगापुर को भी पसंद कर रहे हैं.
इक्सिको ने यह अध्ययन अपने पोर्टल पर आई बुकिंग्स के आधार पर किया है.
एक बयान के अनुसार, व्यस्त और ऑफ सीज़न के बीच घरेलू हवाई किराए में अंतर लगभग 45 प्रतिशत और अंतर्राष्ट्रीय हवाई किराए में लगभग 18 प्रतिशत होता है.
ये हैं वो 5 जगहें, जहां लड़कियां अकेले कर सकती हैं ट्रैवल
होटल में रहने के विकल्पों पर भारतीय कम बजट पसंद करते हैं. वे समुद्र तट या पहाड़ी गंतव्यों के शानदार दृश्यों के लिए ज्यादा भुगतान करने पर ध्यान नहीं देते हैं.
ADVERTISEMENT
लगभग 47 प्रतिशत टूरिस्ट गोवा में गर्मियों की छुट्टी के दौरान चार-पांच स्टार होटलों में रहना पसंद करते हैं, जबकि 62 प्रतिशत जयपुर में अधिक बजट वाले होटलों को चुनते हैं. हनीमून के लिए बेस्ट हैं इंडिया के ये 5 खूबसूरत हिल स्टेशन, वो भी आपके बजट में
ADVERTISEMENT
इक्जिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व सह-संस्थापक आलोक वाजपेयी ने कहा, "अध्ययन के दौरान यह देखना दिलचस्प रहा कि गर्मियों की छुट्टी में जगह चुनते समय यात्री मौसम के बारे में चिंता नहीं करते हैं. गोवा और दुबई जैसी जगहें साल भर टूरिस्ट के आकर्षण का केंद्र रही हैं." उन्होंने कहा, "ऑफ-सीजन यात्रा न केवल जेब के लिहाज से, बल्कि टूरिस्ट प्लेसेस पर होने वाली भीड़-भाड़ से बचने के लिहाज से भी काफी फायदेमंद हो सकती है." (इनपुट-आईएएनएस)
Comments
ADVERTISEMENT
देखें वीडियो - गोवा में टीम इंडिया की मस्तीफैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.