विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2021

ये 5 डेवी फाउंडेशन देंगे आपको एक नेचुरल ग्लो

अगर आपको भी हाइड्रेटेड स्किन और ग्लोइंग लुक चाहिए तो फिर इन 5 फाउंडेशन को जरूर इस्तेमाल करें.

ये 5 डेवी फाउंडेशन देंगे आपको एक नेचुरल ग्लो
आपको ये डेवी फाउंडेशन नेचुरल ग्लो के लिए जरूर ट्राई करने चाहिए; Image Credit: iStock

फाउंडेशन आपके मेकअप का बेसिक एलिमेंट होता है आपके मेकअप के गेम को चेंज कर सकता है.हर किसी को ऐसा ही मेकअप चाहिए जो आपकी स्किन को हाइड्रेटेड और रेडिएंट बनाए जो स्किन को जवां,सुंदर और ग्लोई दिखाए.खासकर इन चीजों के लिए डेवी फाउंडेशन आपके मेकअप किट में जरूर होने चाहिए.डेवी फाउंडेशन रेडिएंट बूस्टर की तरह काम करते है.ये डेवी फाउंडेशन हाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट्स से बने होते है जो स्किन टोन पर और निखार लाता है और स्किन को नैचुरली ग्लो करने में हेल्प करता है. ये फाउंडेशन एक हाईलाइटर और इलुमिनेटर की तरह भी काम करता है.

बेस्ट डेवी फाउंडेशन जो देंगे ग्लोइंग स्किन

आपको ये डेवी फाउंडेशन नेचुरल ग्लो के लिए जरूर ट्राई करने चाहिए.

1. Maybelline New York Fit Me Foundation

यह फाउंडेशन लाइटवेट है जो फ्लॉलेस फिनिश देता है. यह स्किन पर बिलकुल आसानी से ब्लेंड हो जाता है. यह मैट फिनिश और पोर्स को रिफाइन करता है जो स्किन को नेचुरल और सीमलेस टच देता है.

2. L'Oreal Paris True Match Foundation

यह फाउंडेशन सुपर-ब्लेंडिंग, विटामिन-इ और एसपीएफ-17 फार्मूला के साथ बनाया गया है.

3. Sugar Cosmetics Foundation

यह फाउंडेशन चेहरे पर एक सीमलेस कवरेज और नेचुरल फिनिश देता है. यह लाइट-वेट और वेलवेटी टेक्सचर वाला फाउंडेशन है.

4. Neutrogena Foundation

यह एक ऑयल-फ्री फाउंडेशन है जो खासकर के एक्ने-प्रोन स्किन के लिए बनाया गया है. यह एक नेचुरल कवरेज देता है, साथ ही में यह स्किन की शाइनिंग को भी कण्ट्रोल करता है.

5. Wet N Wild Foundation

यह फाउंडेशन एक हाई-परफार्मिंग, स्किन-परफेक्टिंग फार्मूला से बना है जो एक रेडिएंट लुक वाला कॉम्प्लेक्शन देता है. इसमें मैट, लाइट-डिफ्यूसिंग काम्प्लेक्स फार्मूला भी मिलाया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: