इस समय प्रदूषण काफी खराब स्तर पर पहुंच गया है और इस कारण बालों से जुड़ी कई समस्याएं सामने आती हैं. बालों के डल होने का एक कारण स्ट्रेस भी है. कहा जाता है कि बालों की देखभाल के लिए बेहतर डाइट का लिया जाना बहुत जरूरी है, लेकिन आपको बता दें कि बालों की देखभाल में सही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाना भी बहुत जरूरी है. उन्हें बेहतर पोषण चाहिए होता है और ये सही प्रोडक्ट्स के चुनाव से भी संभव है. वैसे तो बालों की देखभाल करने के लिए कई तरीके हैं और उनमें हेयर मास्क भी शामिल है. हेयर मास्क डल हेयर को रिपेयर करने में मदद करते हैं. हम आपको 8 हेयर मास्क के बारे में बताएंगे जो आपको बेस्ट रिजल्ट दे सकते हैं.
जानें उन 8 हेयर मास्क के बारे में...
1. Pilgrim Argan Oil Hair Mask
इस हेयर मास्क में आर्गन ऑयल के गुण मौजूद हैं, जो बेहतर पोषण देने के लिए पहचाना जाता है. वहीं इसमें कमल के फूल को भी मिलाया गया है, जो बालों में शाइन लाने में मदद करता है.
खासियत
ड्राई और डैमेज हेयर पर काम करता है
सल्फेट फ्री है
कोरियन ब्यूटी
कॉन्स
इसमें नट्स मौजूद हैं
2. WOW Skin Science Red Onion Black Seed Oil Hair Mask
इस हेयर मास्क को लाल प्याज और ब्लैक सीड ऑयल के फॉर्मूले से तैयार किया गया है. इस प्रोडक्ट की मदद से हेयरफॉल को रोका जा सकता है.
खासियत
सिलिकॉन और सल्फेट फ्री
हेयरफॉल को रोकने के अलावा बालों को सॉफ्ट बनाता है
कॉन्स
ज्यादा खुशबू का होना
3. Wella Professionals Invigo Nutri Enrich Deep Nourishing Mask
गोजी बेरी से बने इस प्रोडक्ट की मदद से ड्राई और डैमेजड हेयर को रिपेयर करने में मदद मिलती है. इसमें विटामिन ई भी है जो बालों को बेहतर पोषण देता है और हेयर ग्रोथ भी बेहतर करता है.
खासियत
डीप कंडीशनिंग
कंप्लीट हेयर प्रोडक्ट
कॉन्स
इसमें केमिकल्स मौजूद हैं
4. Biotique Argan Oil Hair Mask from Morocco
आर्गन ऑयल को हेयर ग्रोथ के लिए सबसे बेहतर माना जाता है और इस हेयर मास्क में आर्गन ऑयल के गुण मौजूद हैं. इसे जरूर ट्राई करें.
खासियत
100 फीसदी वेगन प्रोडक्ट
वेल्यू फॉर मनी
कॉन्स
इसमें नट्स मौजूद हैं
5. WishCare Fermented Rice Water Hair Mask
हेल्दी हेयर के लिए राइस वाटर एक बेस्ट ऑप्शन है और इस हेयर मास्क में राइस वाटर मौजूद है, जो बालों को पोषण देता है.
खासियत
कोरियन ब्यूटी
सिलिकॉन और सल्फेट फ्री
कॉन्स
ये एक परमानेंट सॉल्यूशन नहीं
स्किन को बिना सर्जरी के ऐसे बनाएं ब्यूटीफुल, जानें...
6. Matrix By FBB Opti Care Smooth Straight Hair Mask
शिया बटर में बालों और स्किन को बेहतर पोषण देने के गुण मौजूद होते हैं और इस हेयर मास्क में शिया बटर के गुण मौजूद हैं. आप इसे ट्राई करके घर पर ही सैलून जैसे हेयर पा सकते हैं.
खासियत
डीप कंडीशनिंग फॉर्मूला
कॉन्स
इसमें केमिकल्स मौजूद हैं
7. StBotanica Biotin & Collagen Strengthening Hair Mask
सुंदर और मजबूत बालों के लिए बायोटिन के प्रोडक्ट्स काफी इस्तेमाल किए जाते हैं. इसका हेयर मास्क बालों में मजबूती लाता है और उन्हें शाइनिंग भी बनाता है.
खासियत
डीप कंडीशनिंग
बायोटिन से भरपूर
कॉन्स
ये एक परमानेंट सॉल्यूशन नहीं
8. Mamaearth BhringAmla Hair Mask
भृंगराज और आमला मोस्ट पॉपुलर आयुर्वेदिक इंग्रीडिएंट्स हैं जो बालों को मजबूती देने और उन्हें नेचुरल शाइन देते हैं. इनका बना ये मास्क आपके हेयर के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
खासियत
डीप कंडीशन्स
कंप्लीट हेयरकेयर सॉल्यूशन
सल्फेट और सिलिकॉन फ्री
कॉन्स
कोई नहीं
इन 5 घरेलू नुस्खे की मदद से पाएं डार्क स्पॉट से छुटकारा
हेयर मास्क खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
1. हेयर मास्क खरीदने से पहले अपना बालों के टाइप और टेक्चर को जानें.
2. जानें की आखिर आपके बालों की क्या जरूरत है, उन्हें डीप कंडीशनिंग चाहिए, मजबूती चाहिए या हेयरफॉल कंट्रोल करना है.
3. हेयर केयर में जल्दबाजी न करें क्योंकि बेहतर रिजल्ट में टाइम लगता है, इसलिए जल्दी रिजल्ट देने वाले मास्क को लेने से बचें.
Commentsअमेजन पर दूसरे प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.