स्किन केयर के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद है, लेकिन ये जरूरी नहीं कि हर प्रोडक्ट जिस तरह से पेश किया गया हो, वैसा ही रिजल्ट दे. हां, ये सच है कि अगर आप होम रेमेडीज को अपनाकर उन्हें अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल करते हैं, तो इनसे भी बेस्ट रिजल्ट पाया जा सकता है. मेकअप से बेस्ट लुक पाई जा सकती है, लेकिन उससे स्किन को नुकसान पहुंचने के आसार ज्यादा बने रहते हैं. इतना ही नहीं मेकअप को हटाने के लिए भी ज्यादातर महिलाएं केमिकल से बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करती हैं, ऐसे में स्किन की केयर करना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. इसमें भी होम रेमेडीज आपकी काफी ममद कर सकती हैं. अगर आप बेहतर निखार की तलाश में हैं, तो इसमें भी होम रेमेडीज आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. इतना ही नहीं होम रेमेडीज से रिजल्ट जल्दी पाने के आसार बने रहते हैं.

अपने किचन में देखें राइट ब्यूटी रेमेडीज
घर में कई रेमेडीज मौजूद होती हैं, जो स्किन के लिए कई मायनों में फायदेमंद होती हैं. इनकी मदद से स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद तो मिलती है, साथ ही उसे बेहतर पोषण भी दिया जा सकता है. आईए जानते हैं स्किन केयर से जुड़ी कुछ ऐसे होम रेमेडीज के बारे में जो आपको बेहतर रिजल्ट देने में सक्षम होंगी!
इन 10 बेस्ट हेयर सीरम से पाएं सिल्की हेयर, बालों का झड़ना भी होगा कम!
इन होम रेमेडीज से पाएं दमकती त्वचा कुछ ही पलों में!
1. केसर और मिल्क फेस मास्क
थोड़ा सा केसर और 3-4 छोटे चम्मच मिल्क को एक साथ मिलाएं और इस पेस्ट को 30 मिनट तक चेहरे पर लगा दें. इस दौरान जब-जब ये पेस्ट चेहरे पर सूख जाएं, नई लेयर को फिर से चेहरे पर बनाएं. अब ठंडे पानी से मुंह को धोएं. इस पेस्ट में मौजूद केसर स्किन पर ब्राइटनेस को बढ़ाएगा, वहीं मिल्क में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन के डेड सेल्स को रिपेयर करने में मदद करेगा.
2. चंदन और गुलाब फेस मास्क
इस मास्क को बनाने के लिए दो छोटे चम्मच चंदन पाउडर में 4 से 5 चम्मच ठंडे रोज वाटर को मिलाएं. इसे अब अपने फेस और नेक पर लगाएं और करीब एक घंटे के लिए लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धोएं. रोज वाटर स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करेगा, वहीं चंदन से स्किन पर आई डलनेस दूर होगी.
3. पपीता और शहद का फेस मास्क
पपीते के कुछ हिस्से को अच्छे से मैश कर लें और इसमें 2 छोटे चम्मच शहद के मिलाएं. इस पेस्ट को फेस और गले पर अच्छे से लगाएं और 2 घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें. अब इसे हटाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें. शहद से स्किन हाइड्रेट हो पाएंगी, वहीं पपीते के गुण स्किन में नेचुरली ब्राइटनेस लाएंगे.
4. बादाम पाउडर एंड मिल्क क्रीम फेस मास्क
करीब 4-5 बादामों को ग्राइंड करके उनका पाउडर बना लें और इसमें 2 से 3 चम्मच मिल्क क्रीम मिलाएं. अब इसे चेहरे और गले पर लगाएं और दो घंटे तक लगा रहने दें. बाद में गर्म पानी से इस मास्क को हटाएं. विटामिन ई से भरपूर ये मास्क आपकी स्किन को पोषण देने के अलावा उसे हाइड्रेट भी रखेगा.
5. टमाटर और बेस्ट मास्क
आधे टमाटर को अच्छे से मैश करें और इसमें 2 से 3 चम्मच बेसन पाउडर मिला लें. अच्छे से मिलाने के बाद इस पेस्ट को चेहरे और गले पर लगाएं और करीब 2 से 3 घंटे लगा रहने दें. नेचुरल गुणों से भरपूर ये मास्क आपकी स्किन पर निखार लाने में काफी कारगर साबित होगा.
Commentsजानें हेयर ग्रोथ के लिए एलोवेरा का कैसे करें इस्तेमाल
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.