आपने हमेशा से ही सुना होगा कि ग्लोइंग स्किन के लिए हाइड्रेशन बहुत जरूरी होता है. यही वजह है कि कहा जाता है कि आप कहीं भी जाएं एक वॉटर बॉटल हमेशा अपने साथ रखें, खीरे का सलाद लंच में लें, चाहें ब्रेकफास्ट भूल जाएं, लेकिन मॉश्चराइजर को इस्तेमाल करना न भूलें. हालांकि एक दिन में ग्लोइंग स्किन पाना संभव नहीं है, उसके लिए आपको अपनी लाइफस्टाइल और डाइट में सही बदलाव करने होंगे. लेकिन इन सही बदलावों का रिजल्ट मिलने में वक्त लगता है. वहीं अगर आप अपनी स्किन को तुरंत मॉश्चराइज करना चाहते हैं तो ऐसे में ये 7 हाइड्रेटिंग शीट मास्क आपके काम आ सकते हैं. अगर आप घंटों की थकान के बाद खुद को तरोताजा महसूस कराना चाहते हैं तो ऐसे में शीट मास्क आपकी स्किन को मिनटों में मॉश्चराइज करने का काम करेंगी.
Garnier Skin Naturals Hydra Bomb Serum Mask डिहाइड्रेटिड स्किन को हाइड्रेट करने के लिए सही ऑप्शन है. ये अनार के अर्क और एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ आपकी स्किन को खुशनुमा बनाने का काम करता है.
Forest Essentials Sundari Deep Hydration Ayurvedic Sheet Mask प्राकृतिक फॉर्मूले के साथ तैयार किया गई शीट है. इसमें ऑर्गेनिक कॉटन सेल्यूलोज शीट का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें इस्तेमाल होने वाला एलोवेरा, मलबेरी, हयालूरोनिक एसिड आपकी स्किन को सही नमी प्रदान करता है.
Berkowits Hair & Skin Clinic Nourish Hydrating Skin Mask में मैरीगोल्ड फ्लावर के तत्व और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जाता है जो आपकी स्किन को मुलायम और मॉश्चराइज करने के लिए एंटीऑक्सीडेंट को आपकी स्किन तक पहुंचाते हैं.
Simple Kind To Skin Rich Moisture Sheet Mask में कोई आर्टिफीशियल फ्रेंगनेंस नहीं होती है जबकि ये वनस्पतिक तत्वों के इस्तेमाल से बनाया जाता है. ये 100 फीसदी प्राकृतिक मुलायम फाइबर से बनाया जाता है.
Garnier Skin Naturals Fresh-Mix Booster Mask बाजार में मिलने वाले अन्य शीट मास्क से अलग होता है जो कि खास तौर पर डिहाइड्रेटिड स्किन के लिए ही तैयार किया गया है. प्राकृतिक हयालुरोनिक एसिड आपकी स्किन में आसानी से मिक्स होकर उसे हाइड्रेट करने का काम करते हैं. इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन मुलायम, हाइड्रेटिड महसूस करने लगेगी.
Rael Hydro Lock Face Masks 5 फेस मास्क के पैक के साथ आता है. इसमें पाइनएपल, ऑरेंज और ग्रेप्स के तत्व मौजूद होते हैं, जो आपकी स्किन को इंस्टेंट ग्लो करने में मदद करते हैं.
Face Shop Real Nature Hydrating Mask Combo भी 5 मास्क के पैक के साथ आता है, जिसमें एलो, ऑलिव, लोटस, बैम्बू और कैल्प शामिल हैं. जो कि इन सभी प्राकृतिक तत्वों के इस्तेमाल से बनाए जाता हैं.
अन्य शीट मास्क को यहां से खरीदें.
Commentsये आपको जानना चाहिए कि स्किन को मॉश्चराइज करने के लिए सिर्फ चंद मिनट आपको अपने बिजी शेड्यूल के बीच में देने होते हैं.
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.