विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2018

ये तीन जैसमिन ऑयल आपके लिए हैं फायदेमंद

जैसमिन ऑयल ने अपने गुणों से कई बार सबको आकर्षित किया है. लेकिन यह एकमात्र कारण नहीं है कि इन खूबसूरत फूलों को सौंदर्य की दुनिया में मूल्यवान माना जाता है.

ये तीन जैसमिन ऑयल आपके लिए हैं फायदेमंद

जैसमिन ऑयल ने अपने गुणों से कई बार सबको आकर्षित किया है. लेकिन यह एकमात्र कारण नहीं है कि इन खूबसूरत फूलों को सौंदर्य की दुनिया में मूल्यवान माना जाता है. जैसमिन ऑयल, विशेष रूप से, लंबे समय से तनाव और थकान से छुटकारा पाने के अलावा स्किन और बालों की देखभाल करने के लिए प्राचीन उपचारों में उपयोग किया जाता रहा है. यह अविश्वसनीय गुणों से लैस है जो बालों को मजबूत करने, खुजली कम करने, प्राकृतिक चमक को वापस लाने, स्किन पर लाइनें, दाग-धब्‍बों को रोकने और ड्राईनेस को कम करने में काम आता है.

घर पर ही दूर करें अपना तनाव, ट्राई करें ये 4 मसाज ऑयल

जैसमिन ऑयल के ये 4 प्रोडक्‍ट आ सकते हैं आपके काम:

1. As a soothing hair oil

बालों में तेल लगाना बालों की देखभाल का नियमित हिस्सा होना चाहिए. ऐसे में जो तेल आपके बालों को पोषण दे सकता है वह है जैसमिन ऑयल. डिप कंडीशनिंग के साथ ही यह डैंड्रफ़, खुजली और ड्राईनेस से छुटकारा दिलाते हैं.

स्‍कैल्‍प को मॉइस्चराइज करने के अलावा यह सुगंधित तेल थकान और तनाव को फौरन दूर कर देगा. अपने बालों को मजबूत और मॉइस्चराइज करने के लिए नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करें. यह आपको 150 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

v72rlaa

Vadhika का जैसमिन ऑयल

2. For aromatherapy

किसे पैंपरिंग सेशन पसंद नहीं होगा. अगर आप इसे रोजाना इस्‍तेमाल करते हैं तो ये स्किन सम्‍बंधी समस्‍याओं से आपको छुटकारा दे सकता है. बॉडी लोशन, शॉवर जेल, फेस वॉश आदि में जैसमिन ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं और इससे मालिश करें. 

ये 4 जैल बेस्‍ड मॉइश्‍चराइजर स्किन में ला देंगे निखार, मिलेगा ग्‍लो

घर पर अरोमाथेरेपी सेशन के लिए, अपनी स्किन और बालों में नई जान डालने के लिए इस जैसमिन ऑयल का इस्‍तेमाल करें. यह 150 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

hgtlgf3g

Oraya का जैसमिन ऑयल

3. As a massage oil

आप थकान और तनाव महसूस कर रहे हैं? तो समय आ गया है कि आप अपने लिए थोड़ा ब्रेक लें और घर पर ही मसाज सेशन का मजा लें. ऐसे में जो तेल आपके काम आ सकता है वह है जैसमिन ऑयल.

इन सर्दियों में आपकी स्किन का ख्‍याल रखेंगी ये 3 मॉइश्‍चराजिंग क्रीम

ब्‍यूटी ट्रीटमेंट में इस सुगंधित मसाज ऑयल को शामिल करें. यह आपको 329 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

lhri3v1g

Khadi का जैसमिन ऑयल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: