
लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है. इसके लिए वो ज्यादा से ज्यादा पैसा भी खर्च करती हैं. लेकिन आपको पता होना चाहिए कि खूबसूरत दिखने के लिए हर बार ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होती है. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ऐसे में सभी लोग अपने अपने घर पर हैं और खुद का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रख रहे हैं. देश भर में जारी लॉकडाउन को लेकर पूरे देश में सभी स्टोर और सैलून बंद हैं. ऐसे में आप घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं. घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर आप अपने बालों, स्किन समेत कई चीजों का ध्यान रख सकती हैं. ऐसा में सेलिब्रिटी स्किन स्पेशलिस्ट और BIGO लाइव होस्ट डॉ अभिनव गुप्ता कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से आप अपनी स्किन का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रख सकती हैं. देखें इन घरेलू नुस्खों को.
स्किन केयर के लिए ये घरेलू नुस्खे जो हैं कारगर
ये हैं कुछ प्रभावी घरेलू नुस्खे:
1. एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर एक ऐसा घरेलू सामान है जिसके कई फायदे हैं.
दांतों की सफाई
इसको बनाने के लिए आप तीन चम्मच पानी लें और इसमें एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं. इसके बाद इसको टूथपेस्ट के साथ मिलाएं और ब्रश करें. ये आपके दांतों को गहराई और कोमलता के साथ साफ करेगा.
स्किन साफ करने के लिए करें इस्तेमाल
एप्पल साइडर विनेगर को फेशियल क्लींजर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. ये स्किन से बैक्टीरिया को मारता है और साथ स्किन को गहराई से साफ करता है. घर पर नेचुरल एप्पल साइडर विनेगर फेस वाश बनाने के लिए आप 1/4 कप गर्म पानी लें,इसमें 1 बड़ा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं और इससे अपने चेहरे को साफ करें.
नेचुरल टोनर
स्किनकेयर में टोनर एक बड़ी भूमिका निभाता है. ये स्किन से बैक्टीरिया और अन्य अशुद्धियों को हटाने में मदद करता है. एप्पल साइडर विनेगर स्किन पर इस्तेमाल करने पर टोनर के रूप में काम कर सकता है. इसका मिश्रण बनाने के लिए एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को 2 चम्मच पानी के साथ मिलाएं और इसे टोनर के रूप में इस्तेमाल करें.
2. माउथ वॉश

एक एंटीसेप्टिक प्रोडक्ट होने के कारण इसको कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे माउथ वॉश के अलावा कुछ इस तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
पैरों से फंगस हटाने में है कारगर
माउथवॉश के अलावा आप इसका इस्तेमाल पैरों से गंदगी हटाने के लिए भी कर सकते हैं. इसको बनाने के लिए इसकी कुछ मात्रा को गर्म पानी में मिलाएं और अपने पैरों को 20 मिनट तक इसमें भिगोएं. ऐसे करने से आपका फंगस कुछ ही देर में साफ हो जाएगा.
डैंड्रफ हटाने के लिए करें इस्तेमाल
माउथवॉश के अलावा इसे डैंड्रफ हटाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस माउथ वॉश को अपने स्कैल्प पर लगाएं और फिर इसे कुछ देर बाद शैम्पू से धो लें. आपको बता दें कि इसमें एक एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं जो आपके बालों से डैंड्रफ हटाने में मदद करता है.
खुजली का इलाज
आपको बता दें कि ये माउथवॉश खुजली की समस्या से तेजी से छुटकारा दिलाता है. यदि आपको एलर्जी है, तो आप इसे कॉटन बॉल पर लगाएं और फिर प्रभावित जगह पर लगाएं और खुजली से छुटकारा पाएं.
नेचुरल आफ़्टरशेव
लॉकडाउन के दौरान अगर आपका आफ़्टरशेव खत्म हो गया है, तो ये माउथ वॉश भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
पियर्सिंग को सुरक्षित रखने में मदद करता है
अगर आपने बॉडी में नई पियर्सिंग करवाई है तो ऐसे में संक्रमित होने की अधिक संभावना है. वहीं संक्रमण से बचने के लिए आप इस माउथवॉश को पियर्सिंग के पास इस्तेमाल करें.
बैक-अप डिओडोरेंट
अगर आपका डिओडोरेंट खत्म हो गया है, तो चिंता की कोई बात नहीं है. आप इस माउथ वॉश को डिओडोरेंट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपको फ्रेश फिल करने में मदद करेगा.
फेशियल क्लींजर
आपको बता दें कि इस माउथवॉश में एंटीसेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो चेहरे से मुंहासे हटाने में काफी मदद करता है. माउथवॉश मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारता है. इसे कॉटन में लगाकर चेहरे पर लगाएं. इसका असर आपको कुछ दिनों में दिखने लगेगा.
3. इनो फॉर्मूला

नींबू के रस में साइट्रिक एसिड और इनो में कार्बोनेट होता. .ये दोनों मिलकर नैसेंट ऑक्सीजन बनाते हैं, जो स्किन को ग्लोइंग बनाता है.
फेस पैक और मास्क
खूबसूरती बढ़ाने के लिए इनो का घरेलू नुस्खे में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका मिश्रण बनाने के लिए इनो लें और इसमें एक बड़ा चम्मच शहद और एक बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इसके बाद तीनों को अच्छे से मिलाकर अपने फेस पर लगा लें. फिर इसको 10 मिनट बाद धो लें.
4. बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा को आम तौर पर खाने में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसके अलावा भी इसके कई फायदे हैं.
बेकिंग सोडा से दांत चमकायें
बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिलाएं. वहीं इसका पेस्ट बनाने के लिए एक छोटे कप में, आधा चम्मच बेकिंग सोडा को पानी की कुछ बूंदों के साथ मिलायें. बेकिंग सोडा पेस्ट को अपने दांतों पर लगाएं और फिर से 2 मिनट के लिए छोड़ दें और इसके बाद इसे धो लें.
आप अपने टूथपेस्ट में थोड़ा बेकिंग सोडा भी मिला सकते हैं या फिर बेकिंग सोडा वाला टूथपेस्ट भी खरीद सकते हैं.
Skin Care: जानें चेहरे पर पिम्पल्स के आने की क्या होती है वजह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं