जब आप किसी पिंक आउटफिट के बारे में सोचती हैं तो आपके दिमाग में क्या आता है? शायद पैपी, क्यूट और ब्रीज़ी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिंक आउटफिट सिज़लिंग भी हो सकता है? पिंक आउटफिट को वाणी कपूर ने बहुत ही अट्रैक्टिव ढंग से पहना है. वह इस पिंक कलर के आउटफिट में बेहद स्लाइलिश दिख रहीं हैं. प्लगिंग नेकलाइन, हाई स्लिट इस गाउन को अट्रैक्टिव बना रहा है लेकिन ड्रेस के पीछे लगा रिबन से बना डिज़ाइन बेहद बोल्ड और क्लासी लग रहा है. सिल्वर स्ट्रेपी हील्स और मिनिमल इयररिंग्स ने वाणी का लुक पूरा किया. वाणी कपूर ने हल्के पिंक मेकअप के साथ अपने लुक को फिनिश किया है.
वाणी कपूर अपने बोल्ड बयानों से दूर नहीं भागतीं. वह अपनी पसंद के आउटफिट के साथ फैशन को नेक्स्ट लेवल तक ले जाती हैं. उन्होंने इस येलो कलर गाउन को एक सन्नी आउटफिट में बदल दिया. क्रिस्टल से जड़ा हुआ, गोल्ड फूलों से डिज़ाइन किया गया ये बैकलेस ड्रेस उनपर बेहद खूबसूरत लग रहा है. वह किसी दीवा से कम नहीं लग रही हैं. वाणी ने अपने यूनिक आउटफिट के जरिए फैशन को अलग लेवल पर पहुंचा दिया है.
वाणी कपूर ने इस ब्लैक ट्यूल गाउन को फ्लॉन्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मैक्रो फ्लोरल प्रिंट और हॉल्टर नेक डिजाइन ने उनके कॉन्फिडेंस को और बढ़ा दिया है. वाणी ने इस आउटफिट में एलिगेंस और बोल्डनेस दोनों को जबरदस्त तरीके से बैलेंस किया है.
वाणी कपूर ने इस पिंक कलर आउटफिट को बेहद खूबसूरती के साथ कैरी किया है. वह इस पिंक टाई और डाई प्रिंट सिल्क आउटफिट में गज़ब की स्प्रींग वाइब दे रहीं हैं. इस ड्रेस में स्कूप नेक के साथ स्पेगेटी स्लीव्स है. वाणी ने स्टेटमेंट इयररिंग्स और ब्लश मेकअप के साथ लुक को फिनिश किया है.
ब्राउन बैकलेस मिनी ड्रेस में वाणी कपूर बेहद बोल्ड लग रही हैं. उनका ये लुक वाकई सिज़लिंग है. ड्रेस के साथ वाणी ने मिनिमल मेकअप किया है, जो उनपर सूट कर रहा है.
वाणी कपूर इस मोनोक्रोम ब्लैक मिडी ड्रेस में बेहद स्टाइलिश और गॉर्जियस लग रही हैं. यह वन शोल्डर बॉडीकोन आउटफिट काफी एलिगेंट लग रहा है. अभिनेत्री ने इस ड्रेस को स्ट्रेपी हील्स और सिल्वर ब्रेसलेट के साथ पहना है. स्मोकी आई मेकअप और न्यूड लिप टिंट उनपर काफी जच रहा है.
वाणी कपूर के स्टाइल स्टेटमेंट हमें कई तरह के स्टाइल को अलग अंदाज में पहनने का आइडिया देते हैं, जो काफी स्टाइलिश लगेगा.
Commentsफैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.