Image credit: Getty

परफेक्ट मेकअप

में ऐसे करें 

10 स्टेप्स 

Image credit: Getty

चेहरे की सुंदरता निखारने के लिए अक्सर मेकअप करना पड़ता है. ये हैं वो 10 आसान टिप्स, जिनकी मदद से आप आसानी से मेकअप कर सकती हैं.

Image credit: Getty

फेसवॉश

मेकअप शुरू करने से पहले चेहरे को साबुन की बजाय किसी अच्छे फेशवॉश से धोना चाहिए, जिससे चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी के कण निकल जाते हैं.

क्लीन्ज़िंग

फेशवॉश के बाद बारी आती है चेहरे पर क्लीन्ज़र लगाने की. इसके लिए किसी भी अच्छी कंपनी की क्लीन्ज़िंग क्रीम उपयोग कर सकते हैं.

Video credit: Getty

Image credit: Getty

टोनर

इसके बाद चेहरे पर टोनर लगाना चाहिए, जो दबी हुई गन्दगी को साफ करता है और रोमछिद्रों को बंद कर बाहर की गंदगी अंदर नहीं आने देता.

प्राइमर

स्किन को क्लीन करने के बाद प्राइमर लगाएं. इसे लगाने से चेहरे के कील-मुंहासे, दाग-धब्बे या टैनिंग छिप जाते हैं और स्किन एक समान लगती है.

Video credit: Getty

फाउंडेशन

मेकअप के स्ट्रॉन्ग बेस के लिए स्किन के रंग से मैच करता लाइट फाउन्डेशन या बीबी-सीसी क्रीम लगाएं. ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से इसे मिक्स करें और स्किन में एब्ज़ॉर्ब होने दें.

@revlon/Instagram

कंसीलर

फाउंडेशन के बाद कंसीलर को आंखों के चारों और डॉट प्रक्रिया में लगाना चाहिए. अगर चेहरे पर कहीं भी काले धब्बे नज़र आ रहे हों, तो वहां भी कंसीलर लगाएं.

Video credit: Getty

फेस पाउडर

फेस पाउडर को स्किन पर हमेशा केवल टचअप के लिए लगाएं. फेस पाउडर ज़्यादा लगाने से कभी-कभी चेहरा खराब लगने लगता है.

Video credit: Getty

आंखों का मेकअप

आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए मेकअप ज़रूरी है. इसके लिए सबसे पहले आइशैडो लगाएं, फिर आईलाइनर, काजल और अंत में लैशेस पर मस्कारा लगाएं.

Video credit: Getty

आईब्रो पेंसिल

आंखों का मेकअप करने के बाद आईब्रो को हाईलाइट करना न भूलें. अपनी आईब्रो को आईब्रो पेंसिल की मदद से डार्क करें, इससे लुक कम्पलीट लगेगा.

Video credit: Getty

ब्लश

अब आई मेकअप के बाद गालों को हाईलाइट करने के लिए ब्लशर लगाएं. हल्का मुस्कुराते हुए चीक बोन पर ब्रश को ऊपर की तरफ घुमाते हुए ब्लशर लगाएं.

Video credit: Getty

Video credit: Getty

लिपस्टिक

अब आई होंठों की बारी. होंठों पर बेस बनाने के लिए पहले प्राइमर लगाएं और फिर अपनी मर्ज़ी की मैट या ग्लॉसी लिपस्टिक लगाएं.

Image credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

swirlster.ndtv.com/hindi