बालों के लिए 

Image credit: Getty

शिकाकाई के 10 फायदे

क्या है शिकाकाई...?

शिकाकाई आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जो न केवल बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद होती है, बल्कि कई बीमारियों के इलाज में भी इसका उपयोग एक औषधि के तौर पर किया जाता है.

Image Credit: Getty

स्कैल्प को बनाएं हेल्दी

शिकाकाई में मौजूद एन्टी-बैक्टीरियल और एन्टी-फंगल गुण स्कैल्प में इन्फ्लेमेशन को कम कर इसे हेल्दी बनाते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है.

Image Credit: Getty

बालों की ग्रोथ बढ़ाएं

अगर आप नेचुरल तरीके से बाल बढ़ाना चाहते हैं, तो शिकाकाई का इस्तेमाल करें. इसमें एन्टी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जो आपके बालों को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री-रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं.

Image credit: Getty

केमिकल हेयर ट्रीटमेंट, स्ट्रेटनिंग के कारण अक्सर दोमुंहे बाल हो जाते हैं. शिकाकाई को बालों पर लगाने से दोमुंहे बालों से छुटकारा पाया जा सकता है.

Image Credit: Getty

दोमुंहे बालों का अंत

शिकाकाई को बालों पर शैम्पू या मास्क के तौर पर लगाने से बाल घने और मजबूत बनते हैं. शिकाकाई बालों की जड़ों को मज़बूत कर इन्हें टूटने से रोकता है.

Video  Credit: Getty

घने और मज़बूत बाल

शिकाकाई में एन्टी-फंगल गुण होते हैं, जो डैन्ड्रफ को रोकने में मदद करते हैं. यह हेयर फॉलिकल के बंद हो जाने जैसी समस्याओं को रोकता है और साथ ही खुजली को भी कम करता है.

डैन्ड्रफ और खुजली से करें लड़ाई

Video  Credit: Getty

शिकाकाई में मौजूद सैपोनिन, विटामिन और एन्टी-ऑक्सीडेंट बालों को शाइनी बनाते हैं. यह नैचुरल क्लीन्ज़र बालों को डैमेज से बचाता है, जिससे बालों की शाइन बनी रहती है.

Image Credit: Getty

बालों को बनाएं शाइनी

यह बालों के सफेद होने की प्रक्रिया को धीमा करता है. यदि बालों को कलर करने से पहले शिकाकाई से धोया जाए, तो बाल कलर को अच्छी तरह सोख पाते हैं.

सफेद बालों की रोकथाम करें

Image Credit: Getty

हेयर लॉस से बचाएं

शिकाकाई हेयर लॉस कम करने में भी मदद करता है. यह प्रभावी रूप से स्कैल्प में जलन, रोमछिद्र बंद होना, डैन्ड्रफ और खुजली जैसी समस्याओं को दूर कर सकता है.

Image Credit: Getty

कैसे करें शिकाकाई का इस्तेमाल

शिकाकाई पाउडर, आंवला पाउडर और रीठा पाउडर, 2 अंडे, नींबू का 2 चम्मच रस पानी में मिलाएं. इस मास्क को बालों पर आधे घंटे लगाकर धो दें और बालों को कंडीशन करें. 

Image Credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: Getty

क्लिक करें