फटे होंठों को ठीक करेंगे
ये 10 नुस्खे

Image credit: iStock

सर्दियों में त्वचा के साथ होंठों पर भी रूखापन आने लगता है और वे फट जाते हैं. ऐसे में इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर होंठों की नमी बनाए रख सकते हैं.

Video credit: Getty

नारियल तेल

पोषक तत्वों से भरपूर नारियल तेल होंठों की गहराई तक नमी पहुंचाता है. होंठों का रूखापन दूर कर उन्हें मुलायम बनाने के लिए इसे दिन में 3-4 बार लगाएं.

Image credit: Getty

खीरा

रूखे व बेजान होंठों पर नमी लौटाने के लिए खीरे को काटकर मिक्सी में पेस्ट बनाएं, और होंठों पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर साफ कपड़े से पोंछ लें.

Image credit: Getty

हल्दी और मलाई

फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए थोड़ी-सी मलाई में चुटकीभर हल्दी मिलाएं. फिर इस पेस्ट को होंठों पर 5 मिनट तक लगाएं. बाद में साफ कर लें.

Image credit: Getty

शहद और वैसलीन

एक बाउल में शहद और वैसलीन को मिलायें और इसकी पतली-सी परत होंठों पर 15 मिनट के लिए लगाएं. फिर भीगे कपड़े से पोंछ लें. 

Image credit: Getty

एलोवेरा

एलोवेरा के पत्ते को काटकर अंदर का जेल निकालें और रात को सोने से पहले होंठों पर लगाएं. रातभर लगे रहने के बाद सुबह होंठों को ठंडे पानी से धो लें.

Image credit: Getty

शिया बटर

शिया बटर प्राकृतिक मॉइश्चराइज़र है, जो त्वचा को मुलायम बनाता है. रात को सोने से पहले शिया बटर को फटे होंठों पर लगाएं. इसका रोज़ाना उपयोग करें.

Image credit: Getty

बादाम का तेल

फटे होंठों का इलाज करने के लिए रात को सोने से पहले होंठों पर बादाम का तेल लगाएं. इसका एमोलिएंट गुण होंठों के अंदर तक नमी पहुंचाता है.

Image credit: Getty

बीसवैक्स

सोने से पहले बीसवैक्स को होंठों पर लगाएं. इस प्रक्रिया को फटे होंठों का घरेलू इलाज करने के लिए रोज़ रात को दोहराया जा सकता है.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

swirlster.ndtv.com/hindi