Image credit: Getty
एक चम्मच अनार के रस में एक चम्मच चुकंदर का रस मिला लें. इसे होठों पर नियमित रूप से दिन में दो बार लगाएं.
Image credit: Getty
होंठों पर रोज़ 2-3 बार एलोवेरा जेल लगाएं. ड्राइनेस कम होगी. इसमें एलोइन होता है, जो स्किन के दाग-धब्बे दूर करता है.
Video credit: Getty
3 चम्मच चीनी और 2 चम्मच मक्खन को मिला लें. इसे हफ्ते में तीन बार होठों पर तीन से चार मिनट तक लगाएं. बाद में सादे पानी से धो लें.
Image credit: Getty
सोने से पहले होंठों पर बादाम का तेल लगाएं. आप चाहें तो बादाम के तेल में नींबू का रस भी मिला सकते हैं.
Image credit: Getty
एक स्ट्रॉबेरी को मैश कर जैतून का तेल या शहद मिलाकर होंठों पर लगाएं. एक घंटा या रातभर लगा रहने दें.
Image credit: Getty
रोज़ वॉटर से होंठों को एक्सफोलिएट करें. इससे होठों की पपड़ी, डेड सेल्स हटते हैं, नेचुरल कलर भी उभर आता है.
होंठों पर नारियल का तेल दिन में दो-तीन बार लगाएं. ध्यान रहे, होंठों का एक्सफोलिएशन दिन में एक ही बार करना है.
Video credit: Getty
चुकंदर के एक चम्मच रस में नारियल के तेल की बूंदें मिलाएं. इसे रुई से होठों पर लगाएं और मसाज करें.
Image credit: Getty
आधा चम्मच हल्दी पाउडर में गुलाबजल मिलाकर होठों पर लगाएं. आधा घंटा रखें. बेहतर रिज़ल्ट के लिए दिन में दो बार ट्राई करें.
एक चम्मच नींबू के रस में आधा चम्मच शहद मिलाएं. इसे होंठों पर लगाएं और धीरे-धीरे मालिश करें. बाद में सादे पानी से धो लें.
Image credit: Getty
Image Credit: Getty