होंठों की डार्कनेस से हैं परेशान ट्राई करें ये टिप्‍स

Image credit: Getty

अनार

एक चम्मच अनार के रस में एक चम्‍मच चुकंदर का रस मिला लें. इसे होठों पर नियमित रूप से दिन में दो बार लगाएं.

Image credit: Getty

एलोवेरा

होंठों पर रोज़ 2-3 बार एलोवेरा जेल लगाएं. ड्राइनेस कम होगी. इसमें एलोइन होता है, जो स्किन के दाग-धब्बे दूर करता है.

Video credit: Getty

शुगर

3 चम्मच चीनी और 2 चम्मच मक्खन को मिला लें. इसे हफ्ते में तीन बार होठों पर तीन से चार मिनट तक लगाएं. बाद में सादे पानी से धो लें.

Image credit: Getty

बादाम का तेल

सोने से पहले होंठों पर बादाम का तेल लगाएं. आप चाहें तो बादाम के तेल में नींबू का रस भी मिला सकते हैं.

Image credit: Getty

स्ट्रॉबेरी

एक स्‍ट्रॉबेरी को मैश कर जैतून का तेल या शहद मिलाकर होंठों पर लगाएं. एक घंटा या रातभर लगा रहने दें.

Image credit: Getty

रोज़ वॉटर

रोज़ वॉटर से होंठों को एक्सफोलिएट करें. इससे होठों की पपड़ी, डेड सेल्स हटते हैं, नेचुरल कलर भी उभर आता है.

Image credit: Getty

होंठों पर नारियल का तेल दिन में दो-तीन बार लगाएं. ध्यान रहे, होंठों का एक्सफोलिएशन दिन में एक ही बार करना है.

Video credit: Getty

नारियल का तेल

चुकंदर का रस

चुकंदर के एक चम्मच रस में नारियल के तेल की बूंदें मिलाएं. इसे रुई से होठों पर लगाएं और मसाज करें.

Image credit: Getty

हल्दी

आधा चम्मच हल्दी पाउडर में गुलाबजल मिलाकर होठों पर लगाएं. आधा घंटा रखें. बेहतर रिज़ल्ट के लिए दिन में दो बार ट्राई करें.

Video credit: Getty

एक चम्मच नींबू के रस में आधा चम्मच शहद मिलाएं. इसे होंठों पर लगाएं और धीरे-धीरे मालिश करें. बाद में सादे पानी से धो लें.

Image credit: Getty

नींबू

ब्‍यूटी की और खबरों के लिए‍ 

Image Credit: Getty

क्लिक करें