Image Credit: Getty
ब्लीच करते समय इन बातों का रखें ध्यान
Image credit: Getty
स्किन पर ब्लीच लगाकर आप चेहरे को ग्लोइंग और बेदाग बनाए रख सकती हैं, लेकिन ब्लीच करवाते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है.
त्वचा पर रोज़ाना धूप, प्रदूषण की वजह से धूल-मिट्टी जम जाती है और मृत कोशिकाओं का जमाव होने लगता है. ब्लीच आपके बंद रोमछिद्रों को खोलने का काम करती है.
क्यों ज़रूरी है ब्लीचिंग
Video credit: Getty
ब्लीचिंग शुरू करने से पहले त्वचा को फेसवॉश से साफ कर लें, ताकि चेहरे पर जमा धूल-मिट्टी आसानी से निकल जाए.
सबसे पहले फेसवॉश करें
Image credit: Getty
ब्लीचिंग की प्रक्रिया शुरू करने से पहले प्री ब्लीच क्रीम से चेहरे की मसाज करें. इससे किसी भी तरह की स्किन प्रॉब्लम और एलर्जी का खतरा कम होगा.
प्री ब्लीच क्रीम
Image credit: Getty
आंखों और उनके आसपास के हिस्सों पर ब्लीच क्रीम न लगाएं. आंखों के आसपास वाले डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए भी ब्लीच का उपयोग न करें.
आंखों के पास ब्लीच न लगाएं
Image credit: Getty
यदि स्किन पर ब्लीचिंग के बाद कहीं सफेद पैच दिख रहा हो, तो इसका मतलब है कि वहां ब्लीचिंग ज़्यादा हो गई है.
स्किन पर पैच दिखना
Image credit: Getty
गर्म पानी से नहाने के बाद कभी ब्लीच न करें. इससे त्वचा पर एलर्जी, रेडनेस और रैशेज़ की समस्या हो सकती है.
नहाने के बाद ब्लीच न करें
Image credit: Getty
ब्लीच मिक्सचर को अच्छी तरह मिक्स करें और इसे तुरंत लगा लें, क्योंकि ज़्यादा देर तक रखने से उसमें मौजूद ऑक्सीजन पहले ही निकल जाती है.
ब्लीच को अच्छी तरह मिक्स करें
Image credit: Getty
अगर आपके चेहरे पर मुंहासे हैं, तो भूलकर भी ब्लीच न करवाएं. इससे मुंहासों की समस्या बढ़ सकती है.
मुंहासे हों, तो न करें ब्लीच
Image credit: Getty
ब्लीच करवाने के बाद फेशियल ज़रूर करवाएं. इससे आपके चेहरे पर दोगुना निखार आएगा.
ब्लीच के बाद करवाएं फेशियल
Image credit: Getty
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Image Credit: Getty
swirlster.ndtv.com/hindi