Image credit: Getty

चाहत ऐसे करें पूरी

खूबसूरत हाथों की

Image credit: iStock

कॉफी, दही और राइस फ्लोर को मिलाकर पेस्‍ट बना लें. इस पेस्‍ट को 15 मिनट तक हाथों पर लगाने के बाद धो लें.

Image credit: iStock

जैतून के तेल में चीनी मिलाकर स्क्रब बनाएं; इससे 15 मिनट हाथों पर स्‍क्रब करें. बाद में गुनगुने पानी से धो लें.

Image credit: iStock

संतरे के छिलकों को पीसकर हाथों पर लगाएं. इससे हाथों की डेड स्किन हटेगी और हाथ शाइन करने लगेंगे.

Image credit: iStock

सूरजमुखी के तेल, नींबू के रस में चीनी मिलाकर हाथों पर 15 मिनट तक लगाएं. बाद में सादे पानी से हाथ धो लें.

Image credit: iStock

गुलाब जल, नीबू और ग्लिसरीन को मिलाकर हाथों पर लगाने से हाथों का कालापन कम होता है.

Image credit: Getty

दही, कॉटेज़ चीज़ क्रीम को मिलाकर गाढ़ा पेस्‍ट बनाएं. इसे 20 मिनट तक हाथों पर लगाकर रखें. बाद में हाथ धो लें.

Image credit: iStock

बटर में बादाम का तेल मिला लें. इस तेल से हफ्ते में दो बार हाथों की मालिश करें. फिर गुनगुने पानी से हाथ धो लें.

Video credit: Getty

नींबू और खीरे के रस में हल्दी पाउडर मिलाकर हाथों पर लगाएं. बाद में साफ पानी से हाथ धो लें. हाथ चमकने लगेंगे.

 ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: Getty