Image credit: Getty
8 टिप्स
केयर के लिए
सर्दियों में बालों की
सर्दियों में स्किन के साथ-साथ बालों की भी अच्छी देखभाल करना चाहते हैं, तो फॉलो करें ये आसान टिप्स
Video credit: Getty
Image credit: Getty
ज़रूर लगाएं तेल
सर्दियों में स्कैल्प को ड्राईनेस से बचाने के लिए बालों की जड़ों में तेल लगाकर मालिश करें और रातभर लगा रहने दें.
Image credit: Getty
यूज़ करें माइल्ड शैंपू
ज्यादा कैमिकल वाले शैंपू लगाने की बजाय हमेशा माइल्ड शैंपू लगाएं. इससे बालों को गहराई तक पोषण मिलेगा.
हीट ट्रीटमेंट न लें
बालों को डैमेज से बचाने के लिए हीट ट्रीटमेंट, जैसे - स्ट्रेटनिंग, केराटिन या ब्लो ड्रायर का उपयोग कम करें.
Video credit: Getty
Image credit: Getty
हेयर मास्क लगाएं
बालों को जड़ों से मज़बूत बनाने के लिए आंवला, शिकाकाई, मुल्तानी मिट्टी, दही से बना हेयर मास्क लगाएं.
Image credit: Getty
एलोवेरा लगाएं
स्कैल्प में होने वाली खुजली के लिए 30 मिनट के लिए एलोवेरा जेल लगाएं. शैम्पू का इस्तेमाल कर बालों को धोएं.
Image credit: Getty
गीले बालों को न बांधें
बालों को गीला होने पर उन्हें कभी बांधना नहीं चाहिए, क्योंकि इससे आपके बाल डैमेज हो सकते हैं.
Image credit: Getty
तेज़ गर्म पानी न लें
अपने बालों को धोने या गीला करने के लिए तेज़ गर्म पानी का उपयोग न करें.
Video credit: Getty
बालों को दें स्टीम
बालों को नियमित रूप से भाप दें, ताकि स्कैल्प पोर्स खुलें और बाल जड़ों से मज़बूत हों.
Image credit: Getty
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए क्लिक करें
swirlster.ndtv.com/hindi