Image credit: iStock

ब्यूटी किट में एड करें ये होममेड चीजें

Image credit: iStock

चावल का सीरम

ये सीरम बनाने के लिए चावल का पानी,ग्लिसरीन, गुलाब जल और एसेंशियल ऑयल स्किन की गंदगी दूर करेगा. इसे कैरी करना भी आसान है.

Image credit: iStock

मुल्तानी मिट्टी का पैक

मुल्तानी मिट्टी में हल्दी मिलाकर इसे एक टाइट बॉक्स में रख दें. यूज़ करने के दौरान इसमें पानी मिलाएं और स्किन का ग्‍लो बढ़ाएं.

Image credit: iStock

क्लींजर

मार्केट में मौजूद प्रोडक्ट्स के बजाए नींबू, शहद और रोज वॉटर का क्लींजर बनाकर ब्यूटी किट में शामिल करें. ये स्किन को अंदर से निखार देगा.

Image credit: iStock

मसाज के लिए एलोवेरा

एलोवेरा जेल में चावल का पानी मिलाएं. एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करेगा और चावल एंटी एजिंग इंग्रीडिएंट के तौर पर काम करेगा.

Image credit: iStock

स्‍क्रबिंग

बेसन, हल्दी और ओट्स को मिलाकर रख लें. यूज के समय इसमें टमाटर का रस मिलाएं. स्किन पर पिंपल्स कम होंगे और वह ग्लो भी करेगी.

Image credit: iStock

दाल चीनी का पैक

दाल चीनी का पैक पिंपल्स को दूर करने में कारगर है. दाल चीनी के पाउडर में शहद मिलाकर स्किन पर लगाना बेस्ट रहता है.

Video credit: Getty

खीरे की आइस क्यूब

खीरे के रस में पानी और थोड़ा रोज वॉटर मिलाएं. इसकी आइस क्यूब्स बनाकर इन्हें फ्रीजर में रख दें. रात में सोते समय इस टोनर को ज़रूर लगाएं.

Image credit: iStock

नाइट क्रीम बनाएं

विटामिन ई कैप्सुल, गुलाब जल, एलोवेरा मिलाकर नाइट क्रीम बनाएं और इसे एयर टाइट डिब्बे में रख लें. रात में सोने से पहले इसे लगाना न भूलें.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock