Image credit: Getty

बालों के लिए ज़रूरी है एलोवेरा

Image credit: Getty

Image credit : Getty

इचिंग से राहत

डैंड्रफ की वजह से स्कैल्प में इचिंग होने लगती है. इससे निजात पाने के लिए एलोवेरा को हफ्ते में दो बार सिर में ज़रूर लगाएं.

Video credit: Getty

Image credit : Getty

बालों का झड़ना कम करें

एलोवेरा में पाए जाने वाले सिस्टीन और लाइसिन तत्व बालों का गिरना कम करते हैं.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

बालों की ग्रोथ बढ़ाएं

एलोवेरा से ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ाया जा सकता है और इस कारण बालों की ग्रोथ बेहतर हो सकती है.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

डैंड्रफ करें दूर

एलोवेरा में फैटी एसिड पाए जाते हैं, जो बालों से डैंड्रफ कम कर उन्हें लंबे समय के लिए हेल्दी बनाते हैं.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

बालों को बनाएं मज़बूत

एलोवेरा में विटामिन ए, सी, ई, विटामिन बी 12 मौजूद होते हैं, जो बालों को मज़बूत और शाइनी बनाते हैं.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

गंजापन करें दूर

अगर आप गंजेपन से परेशान हैं, तो एलोवेरा को शैम्पू की तरह इस्तेमाल करें और कुछ ही समय में बेस्ट रिज़ल्ट पाएं.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

बालों की नमी बरकरार रखें

इसमें ल्यूपेओल, सैलिसिलिक एसिड, यूरिया नाइट्रोजन, सिन्नामोनिक एसिड, फिनोल और सल्फर पाए जाते हैं, जो बालों की नमी को बरकरार रखते हैं.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

सिर में ऑयल को करता है बैलेंस

बालों में एक्स्ट्रा ऑयल खासा परेशान कर सकता है, लेकिन एलोवेरा का इस्तेमाल आपको इस समस्या से भी दूर रख सकता है.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: Getty