Image credit: iStock

पिंपल्स होने पर
न करें ये गलतियां

Image credit: iStock

Image credit : Getty

चेहरे को बार-बार धोना

चेहरे पर पिंपल्स हैं और आपकी स्किन ऑयली है, तो उसे बार-बार धोने से बचें. कई बार चेहरा धोने से ऑयल और निकलता है और पिंपल्स बढ़ जाते हैं.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

गंदा तकिया न करें यूज

पिंपल्स की समस्या से निजात पाने के लिए जरूरी है कि गंदे तकिए को यूज में न लें. ऐसा न करने पर मिट्टी से पिंपल्स और भी बढ़ सकते हैं.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

स्किन केयर प्रोडक्ट

हर प्रोडक्‍ट आपको सूट करे ये जरूरी नहीं. स्किन टोन के अनुसार स्किन केयर प्रोडक्‍ट यूज करें.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

सनस्क्रीन का सही यूज न करना

टैनिंग को खत्म करने में सनस्क्रीन को न लगाने से पिंपल्स की प्रॉब्लम और बढ़ जाती है. घर से निकलने से 15 मिनट पहले इसे जरूर लगाएं.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

चेहरे को छूना

चेहरे पर पिंपल्स हो जाने के बाद उन्हें छूने की गलती बिल्कुल न करें. इसके साथ ही हाथों को धोकर ही चेहरे को छुएं.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

पपड़ी न छिलें

ड्राई स्किन पर पिंपल्स जल्दी सूख जाते हैं और उनपर पपड़ी जमने लग जाती है. ऐसे में पिंपल्स को छिलने की भूल न करें.

Video credit: Getty

Image credit : Getty

स्टीम के निर्देश

ज्यादा स्टीम लेने से स्किन प्रॉबल्मस दूर होती है. ज्यादा स्टीम लेने से पोर्स ओपन होंगे और पिंपल्स बढ़ेंगे. सिर्फ 2 मिनट ही स्टीम लें.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

रात में कुछ न लगाएं

चेहरे पर रात में कुछ न लगाएं. उसे धोकर टॉवल से सुखाएं. स्किन पर कुछ लगाकर सोने से पिंपल्स खत्म होने के बजाए बढ़ सकते हैं.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: iStock