beauty products
NDTV Swirlster Hindi

Image credit: Getty

ज़रूर साथ रखें ये ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट

primer

प्राइमर 

Girls face icon
Image credit: Getty

ये स्किन पर मेकअप को स्मूद बेस देने का काम करता है. ये स्किन को एक समान करता है.

NDTV Swirlster Hindi
women applying primer
Girls face icon
Image credit: Getty

कैसे लगाएं

चेहरे, गले और आंखों पर प्राइमर लगाएं. अब हाथों से मसाज करें और इसे स्किन में अच्‍छे से मिलाएं. 

NDTV Swirlster Hindi
foundation
Girls face icon
Image credit: Getty

फाउंडेशन 

फाउंडेशन चेहरे के अन इवन टोन, रिंकल्‍स और धब्बों को हटाता है. ये लिक्विड, पाउडर, क्रीम फोर्म्स में आता है.

Girls face icon
Image credit: Getty

कैसे लगाएं

फाउंडेशन को फिंगर टिप पर लेकर चेहरे से लेकर गर्दन पर लगाएं. इसे स्किन में ब्लेंड करें.

Girls face icon
Image credit: iStock

कंसीलर 

डार्क सर्कल और दाग-धब्बे छुपाने के लिए फाउंडेशन से पहले कंसीलर अप्लाई करें. 

Girls face icon
Image credit: Getty

कैसे लगाएं

ब्रश या फिंगर टिप से कसंलीर को आंखों से लगाना शुरू करके लैशलाइन तक लगाएं.

Girls face icon
Image credit: iStock

ब्लश 

चीकबोन्स को हाईलाइट करने के लिए ब्‍लश लगाना बहुत ज़रूरी है. इससे चेहरा खिला-खिला लगता है.

Girls face icon
Video credit: Getty

कैसे लगाएं

ब्रश की मदद से इसे कंट्रोलिंग लाइन से चीक बोनस पर अप्लाई करें.

women applying blush

Girls face icon
Image credit: Getty

लिपस्टिक

आप कितना ही मेकअप क्‍यों न कर लें. अगर लिपस्टिक सही नहीं लगी. तो आपका लुक उभरकर नहीं आएगा.

Image credit: Istock

कैसे लगाएं

डायरेक्‍ट लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों की आउटलाइन बनाएं. इसके बाद इवेंट के हिसाब से लिपस्टिक लगाएं.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: Getty

swirlster.ndtv.com/hindi