Image credit: Getty
ज़रूर साथ रखें ये ब्यूटी प्रोडक्ट
प्राइमर
Image credit: Getty
ये स्किन पर मेकअप को स्मूद बेस देने का काम करता है. ये स्किन को एक समान करता है.
Image credit: Getty
कैसे लगाएं
चेहरे, गले और आंखों पर प्राइमर लगाएं. अब हाथों से मसाज करें और इसे स्किन में अच्छे से मिलाएं.
Image credit: Getty
फाउंडेशन
फाउंडेशन चेहरे के अन इवन टोन, रिंकल्स और धब्बों को हटाता है. ये लिक्विड, पाउडर, क्रीम फोर्म्स में आता है.
Image credit: Getty
कैसे लगाएं
फाउंडेशन को फिंगर टिप पर लेकर चेहरे से लेकर गर्दन पर लगाएं. इसे स्किन में ब्लेंड करें.
Image credit: iStock
कंसीलर
डार्क सर्कल और दाग-धब्बे छुपाने के लिए फाउंडेशन से पहले कंसीलर अप्लाई करें.
Image credit: Getty
कैसे लगाएं
ब्रश या फिंगर टिप से कसंलीर को आंखों से लगाना शुरू करके लैशलाइन तक लगाएं.
Image credit: iStock
ब्लश
चीकबोन्स को हाईलाइट करने के लिए ब्लश लगाना बहुत ज़रूरी है. इससे चेहरा खिला-खिला लगता है.
Video credit: Getty
कैसे लगाएं
ब्रश की मदद से इसे कंट्रोलिंग लाइन से चीक बोनस पर अप्लाई करें.
women applying blush
Image credit: Getty
लिपस्टिक
आप कितना ही मेकअप क्यों न कर लें. अगर लिपस्टिक सही नहीं लगी. तो आपका लुक उभरकर नहीं आएगा.
Image credit: Istock
कैसे लगाएं
डायरेक्ट लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों की आउटलाइन बनाएं. इसके बाद इवेंट के हिसाब से लिपस्टिक लगाएं.
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए क्लिक करें
Image credit: Getty
swirlster.ndtv.com/hindi