Image credit: iStock

पुरुषों के लिए ब्यूटी टिप्स

क्लींजिंग स्किनकेयर रूटीन का सबसे जरूरी हिस्सा है. ये स्किन पर जमी डस्ट को दूर करने में मदद करता है.

क्लींजिंग

Image credit: iStock

अपनी स्कीन टाइप को पहचानें और उसी हिसाब से सनस्क्रीन चूज करें. ये सनबर्न से आपको प्रोटेक्ट करेगी.

सनस्क्रीन

Image credit: iStock

मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें. इससे चेहरे की झुर्रियां कम होती हैं और ये स्किन को सॉफ्ट बनाता है.

मॉइश्चराइजर 

Video credit: Getty

मेंस को फेस सीरम का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए. इससे डार्क सर्कल और फाइन लाइंस की समस्या कम होती है.

सीरम

Image credit: iStock

पुरुषों को नियमित रूप से फेशियल जरूर कराना चाहिए. ये आपके फेस पर ग्लो लाने में मदद करता है.

फेशियल

Image credit: iStock

दिन में कम से कम 2 बाद फेसवॉश से चेहरा जरूर धोएं. इससे चेहरे पर जमा गंदगी साफ होती है.

फेसवॉश

Image credit: iStock

अपनी स्किन से डेड सेल्स को रिमूव करने के लिए स्क्रब का यूज करें.

स्क्रब

Image credit: iStock

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो टोनर का यूज करें. यह टोनर स्किन को हाइड्रेट करता है.

टोनर

Image credit: iStock

Image credit : iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Click Here