Image Credit: Getty

कई मायनों में फायदेमंद है सेब का सिरका


पिम्पल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. यह एन्टी-फंगल और एन्टी-बैक्टीरियल असर करता है.

Image credit: Getty


धूप में स्किन सनबर्न का शिकार हो जाती है. ऐसे में इससे बचने के लिए सेब का सिरका बहुत फायदेमंद है.

Image credit: Getty


सेब का सिरका डेड स्किन रिमूवल का काम भी करता है. इसमें पाया जाने वाला अल्फा हाइड्रॉक्सिल एसिड डेड स्किन हटाने में मददगार होता है.

Video credit: Getty


इसमें पाए जाने वाले एस्ट्रिंजेंट तत्व स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं, जिससे स्किन पर ग्लो आता है.

Image credit: Getty


एन्टी-एजिंग के लिए रामबाग है सेब का सिरका. इसमें मौजूद अल्फा हाइड्रॉक्सिल एसिड झुर्रियों को कम करने में कारगर है.

Image credit: Getty


ड्राई स्किन और एक्ज़ीमा जैसी स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद है सेब का सिरका.

Image credit: Getty


सेब के सिरके की मदद से डैंड्रफ से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके लिए एक ग्लास पानी में दो चम्मच सेब का सिरका मिलाएं और सिर धोएं.

Image credit: Getty


सेब का सिरका एसिडिक नेचर का होता है, इसलिए यह बालों को रूखा होने से बचाता है.

Image credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: Getty