Image credit: iStock

अलसी के फायदे

स्किन के लिए

Image credit: iStock

अलसी में फाइबर और ओमेगा 3 जैसे फैटी एसिड होते हैं, इससे स्किन नरिश होती है. साथ ही स्किन पर रेडिएंट लुक आता है.

Image credit: Getty

अलसी के बीजों में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड स्किन को ग्लोइंग बनाता है और खोई हुई चमक भी लौटाता है.

Image credit: iStock

अलसी में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज़ भी होती हैं और इसके पाउडर के यूज़ से शरीर के रैशेज तेजी से ठीक होने लगते हैं.

Image credit: Getty

अलसी से स्किन पर झुरियां बढ़ने का प्रोसेस स्लो हो जाता है और लंबे समय तक स्किन सॉफ्ट रहती है.

Image credit: iStock

पानी में 2 चम्मच अलसी के बीज उबालें. अब गैस बंद कर 3-4 घंटे के लिए इसे ढका रहने दें. तैयार गाढ़ा जेल चेहरे पर लगाएं.

Image credit: Getty

एक बर्तन में अलसी के बीज, नींबू, शहद और पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं. 30 मिनट बाद धो ले, रिंकल्‍स दूर होने लगेंगे.

Video credit: Getty

फ्लैक्स सीड्स पाउडर में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, नींबू का रस, शहद और पानी मिलाएं और 20 मिनट लगा कर हटा लें.

Image credit: Getty

अलसी के बीज के साथ दही, हल्दी और पानी मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद नॉर्मल पानी से इस मास्क को हटाएं.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: iStock