Image Credit: Getty

चेहरे और बालों के लिए बेहद गुणकारी है
मुल्‍तानी मिट्टी

स्‍वस्‍थ त्‍वचा और बालों के लिए मुल्‍तानी मिट्टी बेहद गुणकारी है. महिलाएं सदियों से इसका इस्‍तेमाल करती आ रही हैं.

Video credit: Getty

स्‍वस्‍थ त्‍वचा के लिए मुल्‍तानी

चेहरे पर मुल्‍तानी मिट्टी लगाने से स्किन झट से साफ हो जाती है और ग्‍लो करने लगती है.

Image credit: Getty

मुल्‍तानी मिट्टी से मिलेगा ग्लो

अगर आपके चेहरे पर दाग हैं और स्किन ऑयली है तो हफ्ते में एक बार मुल्‍तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाएं.

Video credit: Getty

चेहरे के दागो के लिए मुल्‍तानी

मुल्‍तानी मिट्टी चेहरे पर लगाने से पिंपल्‍स से भी छुटकारा मिलता है.

Image credit; Getty

पिंपल्‍स को कहे बाय

मुल्‍तानी मिट्टी चेहरे के साथ ही बालों के लिए भी बेस्‍ट है. यह बालों को गहराई से पोषण देती हे.

Image credit: Getty

बालो पर लगाएं मुल्‍तानी मिट्टी

मुल्‍तानी मिट्टी में दही और तिल का तेल लगाने से उनका रूखापन दूर होता है और वे मुलायम हो जाते हैं.

Image credit ; Getty

मुल्‍तानी मिट्टी और दही

मुल्‍तानी मिट्टी में ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों पर लगाने से उन्‍हें जरूरी मॉइश्‍चर मिलता है और वे चमकदार हो जाते हैं.

Video credit: Getty

मुल्‍तानी मिट्टी-ऑलिव ऑयल

अगर आपके बाल ऑयली हैं तो मुल्‍तानी का पेस्‍ट बनाकर लगाएं. इसमें तेल मिलाने की जरूरत नहीं है.

Image credit: Getty

ऑयली बाल के लिए मुल्‍तानी पेस्‍ट

मुल्‍तानी मिट्टी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसका कोई साइडइफेक्‍ट नहीं है.

Image credit: Getty

मुल्‍तानी मिट्टी के फायदे

Image credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

क्लिक करें