Image credit: Pexels

ऑरेंज पील पाउडर के फायदे 

Image credit: Getty

ऑरेंज पील पाउडर में रोज़ वॉटर मिलाकर चेहरे पर लगाने से एक्ने और एक्ने स्कार्स से निजात मिलती है.

ऑरेंज में विटामिन सी होने के चलते यह डार्क स्पॉट को खत्म करने में कारगर होता है.

Image credit: Getty

ऑरेंज पील पाउडर में शुगर और मिल्‍क मिलाकर चेहरे पर लगाने से डेड सेल्‍स खत्‍म होते हैं और स्किन शाइन करने लगती है.

Video credit: Getty

अगर धूप के चलते होंठ टैन हो गए हैं, तो ऑरेंज पील पाउडर का पेस्ट बनाकर लगाएं. आप इसमें बादाम का तेल भी मिला सकते हैं.

Image credit: Getty

ऑरेंज पील पाउडर में रोज़ वॉटर मिलाएं. इसे चेहरे पर 10 मिनट लगाने के बाद गर्म पानी से धो लें. स्किन शाइन करने लगेगी.

Image credit: iStock

अगर बालों में डैंड्रफ हो गया है, तो ऑरेंज पील में दही मिलाकर बालों में लगाएं. 10-15 मिनट बाद बालों को धो लें.

Image credit  iStock

अगर बालों में खुजली की समस्‍या है, तो शैम्पू में ऑरेंज पील मिलाकर बालों को धोएं.

Image credit: Getty

अगर स्किन ऑयली है, तो ऑरेंज पील पाउडर को स्किन पर लगाएं. यह स्किन से एक्‍स्‍ट्रा ऑयल को अवशोषित करने के लिए कारगर माना जाता है.

Image credit: Getty

Image credit  pexels

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍