Image credit: Pexels

कच्चे दूध के फायदे

के लिए

स्किन और बालों

Image credit: iStock

ड्राई स्किन वालों के लिए कच्चा दूध क्लींज़र का काम करता है. इसमें मौजूद विटामिन एक्सफॉलिएट का काम करेंगे. साथ ही स्किन हाइड्रेट भी रहेगी.

Image credit: Getty

एक्ने और डार्क स्पॉट्स के कारण आने वाले पिगमेंटेशन को साफ करने के लिए कच्चे दूध को फेस मास्क की तरह यूज करें.

Image credit: Getty

इसमें मौजूद बायोटिन बालों के लिए फायदेमंद होता है. स्प्रे बोतल में कच्चे दूध को लें और उसे बालों पर स्प्रे करें

Image credit: Getty

दूध में मौजूद विटामिन ए और बी बढ़ती उम्र के शुरुआती लक्षण रोकते हैं. साथ ही ये चेहरे पर आने वाली झुर्रियों को भी खत्म करता है.

Image credit: Getty

कच्‍चे दूध से स्किन को साफ करने से स्किन पर ग्लो बढ़ता है. इसके लिए ठंडे कच्‍चे दूध का इस्‍तेमाल करें.

Image credit: iStock

कच्चे दूध में हल्दी पाउडर मिलाएं और चेहरे पर 2-3 मिनट तक इसकी मसाज करें. ऐसा करने से स्किन पर मौजूद डार्क स्पॉट्स और पैच खत्म होंगे.

Video credit: Getty

कच्चे दूध में शहद मिलाएं. इसे स्किन पर करीब 5 से 7 मिनट तक लगे रहने के बाद ठंडे पानी से धो लें. यह स्किन पर मॉइश्चराइज़र का काम करेंगे.

Image credit: iStock

कच्चे दूध, दही में गाजर का जूस मिलाएं. चेहरे पर 10 मिनट लगा रहने दें. बाद में सादे पानी से चेहरा धो लें.  स्किन ग्‍लो करने लगेगी.

Image credit: Pexels

और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें