Image credit: iStock
स्किन आइसिंग में चेहरे की बर्फ से मसाज की जाती है, जिससे स्किन की सभी समस्याएं दूर होती है.
एक कपड़े पर 4 पीस आइस क्यूब रखें और इससे चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें. बाद में मॉइश्चराइजर लगाएं.
नॉर्मल बर्फ के बजाए एलोवेरा जेल, ग्रीन टी और कॉफी स्किन आइसिंग करें, यह आपको नेचुरल ग्लो देगा.
Image credit: iStock
स्किन आइसिंग ट्रीटमेंट से टैनिंग या सनबर्न से छुटकारा मिलता है, इस ट्रीटमेंट से आपकी स्किन को ठंडक मिलेगी.
Image credit: iStock
स्किन आइसिंग ट्रीटमेंट से स्किन के रोमछिद्र सिकुड़ते हैं, जिससे स्किन में ऑयल की मात्रा कम हो जाती है.
ब्यूटी प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने की जगह स्किन आइसिंग अपनाएं, इससे स्किन नैचरल और हेल्थी रहेगी.
Video credit: Getty
पसीना अधिक आने से स्किन पर काफी प्रॉब्लम हो जाती है, स्किन आइसिंग इन सभी परेशानियों को दूर करता है.
Image credit: iStock
नींद में कमी आदि कारणों से डार्क सर्कल बनने लगते हैं, ऐसे में स्किन आइसिंग ट्रीटमेंट इसका बेस्ट सलूशन है.
Image credit: iStock