स्किन आइसिंग ट्रीटमेंट के फायदे

Image credit: iStock

क्या है स्किन आइसिंग ट्रेंड?

स्किन आइसिंग में चेहरे की बर्फ से मसाज की जाती है, जिससे स्किन की सभी समस्याएं दूर होती है.

Image credit: iStock

कैसे करें स्किन आइसिंग 

एक कपड़े पर 4 पीस आइस क्यूब रखें और इससे चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें. बाद में मॉइश्चराइजर लगाएं.

Image credit: iStock

स्किन आइसिंग

नॉर्मल बर्फ के बजाए एलोवेरा जेल, ग्रीन टी और कॉफी स्किन आइसिंग करें, यह आपको नेचुरल ग्लो देगा.

Image credit: iStock

टैनिंग या सनबर्न 

स्किन आइसिंग ट्रीटमेंट से टैनिंग या सनबर्न से छुटकारा मिलता है, इस ट्रीटमेंट से आपकी स्किन को ठंडक मिलेगी.

Image credit: iStock

ऑयली स्किन से राहत 

स्किन आइसिंग ट्रीटमेंट से स्किन के रोमछिद्र सिकुड़ते हैं, जिससे स्किन में ऑयल की मात्रा कम हो जाती है.

Image credit: iStock

ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज़ न करें

ब्यूटी प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने की जगह स्किन आइसिंग अपनाएं, इससे स्किन नैचरल और हेल्थी रहेगी. 

Video credit: Getty

स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा 

पसीना अधिक आने से स्किन पर काफी प्रॉब्लम हो जाती है, स्किन आइसिंग इन सभी परेशानियों को दूर करता है. 

Image credit: iStock

डार्क सर्कल 

नींद में कमी आदि कारणों से डार्क सर्कल बनने लगते हैं, ऐसे में स्किन आइसिंग ट्रीटमेंट इसका बेस्ट सलूशन है.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और खबरों के लिए‍ 

Image credit: iStock