Image credit: Getty

वैसलीन के हैं फायदे अनेक

Image credit: Getty

आंखों के आसपास अगर ड्राईनेस आ गए है, तो वैसलीन से मसाज करें. फायदा तुरंत देखने को मिलेगा. 

Image credit: Getty

अपने नाखूनों के आसपास स्किन पर वैसलीन लगाएं, इससे स्किन ड्राई नहीं होगी.

Video credit: Getty

आंखों पर आईशैडो लगाने से पहले पलकों पर थोड़ी-सी वैसलीन लगाएं. इससे आंखें ब्राइट लगने लगेंगी.

Image credit: Getty

आईब्रो को घनी करने के लिए हफ्ते में 2 बार इनपर वैसलीन से मसाज करें. 

Image credit: Getty

तेज़ धूप से होंठ सूख जाते हैं. इन्‍हें नमी देने के लिए इनपर वैसलीन लगाएं.

Image credit: Getty

अपनी आंखों का मेकअप हटाने के लिए वैसलीन का इस्‍तेमाल करें. ये जैली बेस्‍ड होने के कारण मेकअप को हटाने में मदद करती है. 

Image credit: Getty

नेल्‍स की ग्रोथ बढ़ाने के लिए इनपर डेली वैक्सीन लगाएं. इससे वे मज़बूत और खूबसूरत दिखेंगे.

Image credit: Getty

लिपस्टिक लगाने से पहले थोड़ी-सी वैसलीन दांतों पर लगा लें. इससे लिपस्टिक दांतों पर लगेगी नहीं.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: Getty