Image credit: iStock

कॉफी हैक्स

के लिए बेस्ट

ब्यूटी रूटीन

Image credit: iStock

स्किन को फ्रेश बनाए

कॉफी बना कर इसे आइस ट्रे में जमा लें और सुबह उस क्यूब को अपने चेहरे पर रब करें. यह चेहरे को फ्रेश करता है. 

Video credit: Getty

कॉफी स्क्रब

कॉफी ग्राउंड्स में नारियल का तेल, वेनीला एक्सट्रैक्ट मिलाएं और इस स्क्रब को अपनी बॉडी पर करें. यह स्किन को स्मूथ बनाता है.

Image credit: iStock

पफी आईज़ को दूर करे

बचे हुए कॉफी ग्राउंड्स को ठंडा कर 20 मिनट तक अपनी आंखों के नीचे लगाएं, ऐसा करने से पफी आईज़ से छुटकारा मिलेगा.

Image credit: iStock

कॉफी फुट स्क्रब

कॉफी ग्राउंड्स में पके हुए केले को मैश कर अच्छे से मिलाएं और इससे फुट स्क्रब करें. यह डेड स्किन हटाएगा.

Image credit: iStock

एंटी-एजिंग सॉल्यूशन

कॉफी ग्राउंड्स में थोड़ा पानी और टीट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं. इससे चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें.

Image credit: iStock

कॉफी फेस मास्क

दो बड़े चम्मच कॉफी ग्राउंड में दो बड़े चम्मच कोको पाउडर, दही और शहद मिलाए, यह स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाएगा.

Image credit: iStock

हेयर डाई को बनाए रखे

दो कप स्ट्रांग कॉफी बनाएं और फिर इससे अपने बालों को धोएं, इन्हें 1 घंटे तक शॉवर कैप में लपेटें.

Image credit: iStock

हेयर रुट स्ट्रांग करें 

कॉफी ग्राउंड्स से स्कैल्प की मसाज करें, इसके बाद शैंपू और कंडीशनर करें, इससे बालों की जड़ें मजबूत होगी. 

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Click Here