Image credit: iStock

समर के लिए बेस्ट हेयर स्टाइलिंग ट्रिक्स

Image credit: iStock

Image credit : Getty

सही हेयर लेंथ

गर्मियों के मौसम में बालों की लम्बाई को कम से कम लेंथ या मिड-लेंथ का रखें. इससे बाल आसानी से मैनेज होंगे. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

बालों को पार्ट करें

बालों को मैनेज करने के लिए उन्हें दो हिस्सों में बांटकर बालों को स्टाइल दें. इससे बालों में वॉल्यूम भी आएगा. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

ब्रेडेड हेयरस्टाइल

गर्मियों से बचने के लिए सिंपल ब्रैडेड स्टाइल चुनें. जिससे आपके बाल चेहरे से दूर रहेंगे. गर्मियों के लिए ये बेस्ट ट्रिक है.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

हेयर एक्सेसरीज़ 

हेयरस्टाइलिंग के लिए लाइट स्कार्फ या स्टाइलिश ओवरसाइज़्ड सिल्क बैंड चुनें. इससे आपका हेयरस्टाइल अट्रैक्टिव लगेगा. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

नींबू का इस्तेमाल

नींबू बालों को परफेक्ट समर हाईलाइट देता है. बालों में नींबू का रस निचोड़े और बालों में कंघी करें. इससे बालों में शाइन आएगी. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

हेयर पिन

समर में बालों को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए हेयरपिन या जूड़ा पिन का भी इस्तेमान कर सकते हैं. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

हिना

बालों में आर्टिफिशियल कलर लगाने की बजाए मेहंदी का इस्तेमाल करें. इससे आपके बाल नेचुरली कलर्ड लगेंगे. 

Video credit: Getty

Image credit : Getty

ड्राई शैम्पू से बचें

बालों में ड्राई शैम्पू लगाने के इस्तेमाल से बचें. इससे बाल जल्दी डैमेज होने का खतरा बना रहता है. नेचुरल शैम्पू का यूज़ करें. 

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here