Image Credit: Getty

स्किन को चमकदार बनाने के लिए पुरुष अपनाएं ये टिप्स

गर्मी में महिलाओं को ही नहीं, पुरुषों को भी स्किन की देखरेख पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि इस मौसम में स्किन को ज़्यादा नुकसान पहुंचने के आसार बने रहते हैं.

Image credit: Getty

हर रोज़ नहाइए और चेहरे को साफ रखिए, गंदगी और तेल चेहरे के पोर्स को ब्लॉक कर देते हैं. दिन में दो बार चेहरे को धोएं.

Video credit: Getty

अपनी त्‍वचा साफ रखें
यूवी रेज़ से अपनी स्किन को बचाने के लिए बाहर निकलते वक्त सनस्क्रीन का इस्तेमाल कीजिए. इसे रोज़ सुबह लगाइए और जब-जब आवश्यकता पड़े, लगाइए.

Image credit: Getty

सनस्क्रीन लगाइए
इस मौसम में पानी की कमी की वजह से डीहाइड्रेशन के आसार बने रहते हैं, इसलिए रोज़ सुबह उठते ही पानी पीजिए. दिन में 7-8 गिलास पानी ज़रूर पीएं.

Image credit: Getty

हाइड्रेटेड रहिए
शेविंग के बाद हमेशा क्रीम लगानी चाहिए, जिससे स्किन में नमी बनी रहे. इसके अलावा आफ्टरशेव लगाने से भी स्किन टोन निखर जाता है.

Video credit: Getty

शेविंग के बाद लगाएं क्रीम
अगर आप किसी हल्के सोप का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, तो आप अपनी स्किन को रूखा बना रहे हैं. रूखे साबुन स्किन से नमी को चुरा लेते हैं.

Image credit: Getty

माइल्ड सोप का प्रयोग
आंखों के नीचे झुर्रियां जल्दी पड़ती हैं. इस हिस्से को हाइड्रेटेड रखने के लिए आईक्रीम का इस्तेमाल शुरू करें, जिससे झुर्रियों से बचाव हो सके.

Image credit: Getty

आंखो के नीचे की स्किन का ध्यान
हफ्ते में एक बार चेहरे से डेड स्किन को साफ करने के लिए किसी अच्छे ब्रांड का स्क्रब इस्तेमाल करें. ऐसा करने से स्किन साफ-सुथरी नज़र आएगी.

Image credit: Getty

स्क्रब करें
गर्मियों में ऑलिव ऑयल से मसाज करने पर स्किन में चमक आ जाती है और इससे फ्रेश लगने लगता है.

Image credit: Getty

ऑलिव ऑयल लगाएं
Image credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

क्लिक करें