Image credit: iStock

बेस्ट टिप्स

के लिए

बोटॉक्स आफ्टरकेयर

Image credit: iStock

क्या होता है बोटॉक्स ट्रीटमेंट? 

बोटॉक्स एक इंजेक्टेबल ट्रीटमेंट है, जिसका उपयोग चेहरे की झुर्रियों, फाइन लाइन्स, रिंकल्स और लूज स्किन को कम करने के लिए किया जाता है.

Image credit: iStock

जिस दिन करवाएं बोटॉक्स

ध्यान रखें, बोटॉक्स करवाने के बाद प्रभावित क्षेत्र को छूने, रगड़ने या किसी भी तरह का दबाव बनाने से बचें.

Image credit: iStock

एक्सरसाइज न करें 

व्यायाम आपकी मांसपेशियों को सिकोड़ता है, जिससे इंजेक्शन की प्रभावशीलता कम हो सकती है. इसलिए व्यायाम न करें.

Video credit: Getty

मेकअप न करें

मेकअप लगाने से स्किन को नुकसान होगा. साथ ही ऐसा करने से बोटॉक्स वाले एरिया पर उसक प्रभाव भी कम हो जाएगा.

Image credit: iStock

अन्य ब्यूटी ट्रीटमेंट से बचें 

फेशियल, फेस मसाज, स्क्रब आदि न करें, इन ट्रीटमेंट से बोटॉक्स के बेनिफिट्स कम हो सकते हैं.

Image credit: iStock

धूप से बचें

धूप बोटॉक्स के प्रभाव को कम करने के साथ-साथ आपकी स्किन को डैमेज भी कर सकती है. इसलिए 48 घंटों तक धूप से बचें.

Image credit: iStock

एल्कोहल न लें 

बोटॉक्स ट्रीटमेंट लेने के बाद अल्कोहल अवॉइड करें, अल्कोहल लेने से स्किन पर काफी साइड इफेक्ट्स दिख सकते हैं.

Image credit: iStock

अपने डॉक्टर की बात सुनें

बोटॉक्स के बाद अपने डॉक्टर की सलाह को माने, अपने पास से कोई अन्य दवा या ब्यूटी प्रोडक्ट यूज़ न करें.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Click Here