Image credit: iStock
ग्लॉसी स्किन के लिए मेकअप टिप्स
इसमें क्लींज़र से मेकअप रिमूव करना और फेस वॉश का यूज़ शामिल हैं. फेस वॉश करने से स्किन हेल्दी होने के साथ ग्लॉसी भी बनेगी.
डबल क्लींजिंग
Image credit: iStock
क्लींजिंग से पोर्स खुल जाते हैं, जिन्हें ऐसा ही छोड़ना नुकसानदायक होता है. नॉन-अल्कोहल टोनर से पोर्स को बंद करें और बेस्ट रिजल्ट पाएं.
टोनिंग
Image credit: iStock
चावल का सीरम लगाएं. चावल के पानी,गिलेसरीन, गुलाब जल और एसेंशियल ऑयल से सीरम बन सकता है. ये स्किन की गंदगी दूर करके उसे ग्लोइंग बनाएगा.
चावल का सीरम
Image credit: iStock
स्किन को ग्लॉसी बनाने के लिए हाइड्रेट रहना ज़रूरी है. मॉइस्चराइज़र इसमें आपकी मदद करेगा और ये स्टेप हर तरह की स्किन के लिए ज़रूरी है.
मॉइस्चराइज करें
Image credit: iStock
फाउंडेशन का यूज़ करते समय ये ध्यान रखें कि वो लाइटवेट हो. साथ ही ऐसा फाउंडेशन चुनें, जो आपकी स्किन टोन से मैच करता हो.
फाउंडेशन
Video credit: Getty
अब स्किन पर हाइलाइटिंग लोशन का यूज़ करें, ये चेहरे पर चमक तो देगा, साथ ही आपको ग्लॉसी लुक भी मिलेगा.
हाइलाइटिंग लोशन
Image credit: iStock
ग्लॉसी स्किन में होंठों की खूबसूरती अहम रोल निभाती है. लिप ऑयल इस्तेमाल करे. इससे होंठों में चमक आएगी.
लिप ऑयल
Image credit: iStock
ये स्टेप ज़रूर फॉलो करें, क्योंकि रात में स्किन रिपेयरिंग मूड में होती है. इसलिए नाइट स्लीपिंग मास्क हफ्ते में एक बार ज़रूर लगाएं.
नाईट स्लीपिंग मास्क
Image credit: iStock
Image credit: iStock
और ख़बरों के लिए क्लिक करें