Image credit: iStock
विंटर के लिए घर पर बनाएं बॉडी लोशन
नारियल तेल में विटामिन-ई के कैप्सूल और नींबू का रस मिलाएं. ये आपकी स्किन को हाइड्रेट रखेगा.
Image credit: iStock
नारियल तेल
ड्राई स्किन के लिए एवोकाडो को दूध में मिलाकर लोशन तैयार करें. इससे स्किन मॉइश्चराइज रहेगी.
Image credit: iStock
एवोकाडो
बादाम के तेल और शिया बटर को मिला लें. यह बॉडी लोशन स्किन को डीप नरिश करने में मदद करता है.
Image credit: iStock
बादाम का तेल
जोजोबा ऑयल को आप नारियल या बादाम के तेल के साथ मिलाकर लोशन तैयार कर सकते हैं.
Image credit: iStock
जोजोबा ऑयल
गेंदे के फूल का तेल निकालकर इसमें थोड़ा शहद और जोजोबा ऑयल मिला लें. ये विंटर में आपकी स्किन को स्मूथ रखेगा.
Image credit: iStock
गेंदे के फूल का तेल
शहद के साथ विटामिन ई ऑयल मिलाकर लोशन तैयार करें. यह स्किन को स्मूथ और चमकदार बना देगा.
Video credit: Getty
शहद
बॉडी लोशन के लिए कोकोआ बटर में नारियल का तेल मिला लें. यह ड्राई स्किन वालों के लिए बेहद मददगार है.
Image credit: iStock
कोकोआ बटर
लैवेंडर ऑयल को बादाम के तेल और शिया बटर के साथ मिलाकर लोशन तैयार करें.
Image credit: iStock
लैवेंडर ऑयल
ब्यूटी की और ख़बरों
के लिए
Image credit: iStock
Click Here