Image credit: iStock
स्किन टोन के अकॉर्डिंग चुनें स्क्रब
Video credit: Getty
स्क्रबिंग के फायदे
गंदगी के कारण स्किन पर मौजूद डेड स्किन को हटाने में स्क्रबिंग बहुत जरूरी होती है. इसकी मदद से खोया हुआ ग्लो भी पाया जा सकता है.
Image credit: iStock
ऑयली स्किन
चेहरे पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने के लिए दही, ओटमील्स और शहद की स्क्रब बनाएं. इस पेस्ट से मसाज करें और ठंडे पानी से हटाएं.
Image credit: iStock
ड्राई स्किन
इस स्किन की स्क्रब बनाने के लिए शहद, देसी घी और काफी पाउडर का यूज़ करें. इसकी हल्के हाथों से महज 4 से 5 मिनट मसाज करें.
Image credit: Getty
कॉम्बीनेशन स्किन
ऐसी स्किन के लिए बेसन और नींबू के रस से स्क्रब बनाएं. बेसन गंदगी को और नींबू एक्स्ट्रा ऑयल दूर करेगा. इसमें आप चावल भी मिक्स कर सकते हैं.
Image credit: iStock
सेंसेटिव स्किन
सेंसिटिव स्किन की केयर थोड़ी मुश्किल होती है. इसके लिए आटे के चोकर, एलोवेरा और शहद की स्क्रब बनाएं और हफ्ते में एक बार स्क्रब करें.
Image credit: iStock
नॉर्मल स्किन
इस स्किन के लिए ब्राउन शुगर और ऑलिव ऑयल की स्क्रब बनाएं. ये स्क्रब पोर्स को साफ करेगी और ग्लो को लौटाएगी.
Image credit: iStock
कब लगाएं
स्क्रब को रोज़ लगाना नुकसानदायक हो सकता है. 15 दिन में एक बार एक्सफॉलिएशन प्रोसेस को फॉलो करें.
Image credit: iStock
मॉइस्चराइजर करेगा हेल्प
स्क्रब करने के बाद स्किन में रुखापन आपको परेशान कर सकता है, ऐसे में मॉइस्चराइज़र ज़रूर यूज़ करें, क्योंकि इससे स्किन हाइड्रेट रहेगी.
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए क्लिक करें
Image credit: iStock