Image credit: iStock
हेयर सीरम लगाने का सही तरीका
हेयर सीरम का इस्तेमाल बालों की लंबाई के हिसाब से करें. कोशिश करें कि धुले बालों पर ही सीरम का इस्तेमाल करें.
Image credit: iStock
1.
बाल की जड़ों में सीरम का इस्तेमाल न करें. इससे स्कैल्प ऑयली हो सकते हैं और आपके बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं.
2.
Image credit: iStock
हमेशा ध्यान रखें कि आप सूखे बालों पर ही सीरम का इस्तेमाल कर रहे हैं, अन्यथा आपके बाल चिपचिपे हो जाएंगे.
3.
Image credit: iStock
हेयर सीरम लगाने के बाद बालों में कंघी ज़रूर करें, इससे सीरम बालों के हर कोने तक पहुंच जाएगा.
4.
Image credit: iStock
हेयर सीरम लगाते वक्त बालों को ज़्यादा रगड़े नहीं. ऐसा करने से आपके बाल डैमेज हो सकते हैं.
5.
Image credit: iStock
अपने बाल के अनुसार हेयर सीरम का सेलेक्शन करें. जो सीरम ऑयली हेयर पर प्रयोग कर रहे हैं, वही ड्राई हेयर पर इस्तेमाल न करें.
6.
Video credit: Geety
बाल अगर हल्के हैं तो, सीरम का इस्तेमाल करें. इससे बाल सॉफ्ट, सिल्की और हेल्दी भी होंगे.
7.
Image credit: iStock
यदि आवश्यक हो, तो आप अपने बालों को टचअप देने के लिए पूरे दिन सीरम का उपयोग कर सकते हैं.
8.
Image credit: iStock
और ख़बरों के लिए क्लिक करें
Image credit: iStock