Image credit: iStock
वरदान है खीरा
बालों के लिए
Image credit: Getty
डेंड्रफ की समस्या हो गए है, तो खीरे के जूस में नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं. बाद में शैम्पू से धो लें.
Image credit: iStock
बाल अगर झड़ रहे हैं, तो खीरे का जूस बालों में 20 मिनट के लिए लगाएं. इसमें मौजूद सल्फर और पोटेशियम बालों को झड़ने से रोकते हैं.
Video credit: Getty
खीरे और अंडे की सफेदी में जैतून का तेल मिलाकर बालों पर लगाने से बाल शाइनी और सॉफ्ट हो जाते हैं.
Image credit: iStock
दही में खीरे और पुदीने के रस मिलाकर पीस लें.बालों पर लगाएं और 3-4 घंटों के लिए कवर करके छोड़ दें. बाल तेज़ी से बढ़ने लगेंगे.
Image credit: Getty
एक्जिमा, सोरायसिस होने पर शैम्पू करने के बाद बालों में खीरे का तेल लगाकर मसाज करें.
Image credit: Getty
खीरे, दही, एप्पल विनेगर और ऑलिव ऑयल को मिलाकर बाल धोने से पहले लगाएं. बालों की ड्राईनेस खत्म हो जाएगी.
Image credit: iStock
शैम्पू करने के बाद खीरा, अंडा और ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों में लगाएं. ये मॉइश्चराइज़र का काम करेगा.
Image credit: iStock
ऐसे हेयर प्रोडक्ट खरीदें, जिनमें खीरा मिला हुआ हो. इससे बालों को मज़बूती मिलती है.
और ख़बरों के लिए क्लिक करें
Image credit: iStock