15 मिनट में
ऐसे करें दीवाली मेकअप 

@Youtube/SmithaDeepak

दीवाली का मौका सिर्फ घर सजाने का नहीं, खुद सजने-संवरने का भी है. यहां हम आपको दे रहे हैं मेकअप टिप्स, जिनसे आप पा सकेंगी परफेक्ट दीवाली लुक.

@Youtube/SmithaDeepak

मेकअप करने से पहले स्किन पर ऑयल फ्री मॉइश्चराइज़र लगाएं. अगर आप मॉइश्चराइज़र नहीं लगाना चाहतीं, तो आप सीरम भी लगा सकती हैं.

स्किन को करें तैयार

@Youtube/SmithaDeepak

जिस तरह चेहरे पर फाउंडेशन लगाने से पहले मॉइस्चराइजर लगाना ज़रूरी है, उसी तरह होठों पर लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम लगाना भी ज़रूरी है.

लिप बाम लगाएं 

@Youtube/SmithaDeepak

चेहरे को मॉइश्चराइज़ करने के बाद स्किन टोन के हिसाब से चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं. फिर डार्क सर्कल्स को छिपाने के लिए कंसीलर अप्लाई करें.

ऐसा हो मेकअप बेस

@Youtube/SmithaDeepak

दीवाली पर बोल्ड आई मेकअप करें, क्योंकि त्योहारों पर ऐसा मेकअप अच्छे लगता है. काजल, आईलाइनर और आई शैडो यूज़ कर आंखों को यूनीक लुक दें.

आई मेकअप हो बोल्ड

@Youtube/SmithaDeepak

दीवाली पर चीक्स को ग्लैमरस लुक देने के लिए शिमरिंग ब्लश अप्लाई करें. आप पीच या पिंक ब्लश ऑन लगा सकते हैं.

ग्लो के लिए ब्लश

@Youtube/SmithaDeepak

फेस्टिव सीज़न में बोल्ड और डार्क कलर्स अच्छे लगते हैं, इसलिए रेड, प्लम, हॉट पिंक, मरून जैसे कलर्स चुनें. ये कलर्स आपको ट्रेंडी फेस्टिव लुक देंगे.

होठों को दें हॉट लुक

@Youtube/SmithaDeepak

दीवाली पर बालों को खुला छोड़ना रिस्की हो सकता है, इसलिए बेहतर है कि आप बंधे बालों वाला हेयरस्टाइल बनाएं, जैसे साइड ब्रेड या गजरा बन.

हेयरस्टाइल

@Instagram/shraddhakapoor

अब देर किस बात की! पहनें फेस्टिव ड्रेस और ज्वेलरी और इन मेकअप टिप्स को फॉलो कर हो जाइए दीवाली के लिए तैयार.

हो गईं आप दीवाली रेडी

@Youtube/SmithaDeepak

ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍

Heading 2

@Instagram/smithadepak

swirlster.ndtv.com/hindi