Image credit: iStock
घर में 15 मिनट में ऐसे करें मैनीक्योर
Image credit: iStock
मैनीक्योर के फायदे
धोने के बावजूद नाखूनों की गंदगी पूरी तरह दूर नहीं होती, पर मैनीक्योर से बेस्ट रिज़ल्ट पाए जा सकते हैं.
Image credit: iStock
बल्ड सर्कुलेशन में सुधार
मैनीक्योर में हाथों की मसाज के कारण बल्ड सर्कुलेशन में सुधार आता है, इसलिए हफ्ते में एक बार मैनीक्योर ज़रूर करें.
Image credit: iStock
सॉफ्टनेस
मैनीक्योर के दौरान हाथों को एक्सफॉलिएट करने से हाथों में सॉफ्टनेस आती है और उनमें मौजूद नमी बरकरार रहती है.
Image credit: iStock
नेल पॉलिश हटाएं
सबसे पहले नाखूनों पर लगी नेल पॉलिश को अच्छे से हटाएं. इसके लिए आप रिमूवर का यूज कर सकते हैं.
Image credit: iStock
नाखूनों को काटें
नाखूनों को नेल कटर से काटकर फाइलर से शेप दें. आप चाहें तो इन्हें चौकोर या ओवल शेप दे सकती हैं.
Image credit: iStock
नमक या शैम्पू का पानी
अब हाथों को गुनगुने पानी में करीब 10 मिनट तक रखें. आप चाहे तो इसमें नमक या शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image credit: iStock
स्क्रब करें
नींबू, चीनी और जैतून के तेल से स्क्रब बनाएं. इससे करीब 2 से 3 मिनट तक हाथों की स्क्रबिंग करें.
Video credit: Getty
नेल पॉलिश लगाएं
आखिर में नाखूनों को कुछ समय के लिए ड्राई होने दें और इसके बाद इनपर नेल पॉलिश लगाएं.
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए क्लिक करें
Image credit: iStock