Image credit: iStock

नेल एक्सटेंशन 

 इन स्टेप्स से करें

घर बैठे

Image credit: iStock

क्या होता है नेल एक्सटेंशन ? 

इस प्रोसेस में ओरिजनल नेल्स के ऊपर एक्रेलिक के नकली नाखूनों को लगाया जाता है. जिससे हाथों की खूबसूरती बढ़ सके. 

Image credit: iStock

स्टेप-1 

नेल एक्सटेंशन करने से पहले ओरिजनल नेल्स को अच्छी तरह से साफ करें. विटामिन ई रिमूवर लें, इससे स्किन ड्राई नहीं होगी. 

Image credit: iStock

स्टेप-2 

अब नाखूनों को फाइल करें और उन पर प्राइमर लगाएं. ये नाखूनों को प्राकृतिक रूप से केमिकल और डैमेज से सुरक्षित रखता है. 

Image credit: iStock

स्टेप-3 

क्यूटिकल्स पुशर टूल की मदद से क्यूटिकल्स को पीछे की ओर धकेलें या उन्हें काट दें. इससे नेल एक्सटेंशन सिक्योर रहेंगे. 

Video credit: Getty

स्टेप-4 

अब नेल एक्सटेंशन लगाएं, ऐसे एक्सटेंशन लें, जो आपके नेल टिप से लेकर किनारे तक को कवर करें. इन्हें अपनी मनपसंद शेप दें.   

Image credit: iStock

स्टेप-5 

नेल एक्सटेंशन चिपकाने के बाद 3-4 बार नेल्स को 5 मिनट तक यूवी लैंप में रखें. इससे नेल एक्सटेंशन अच्छी तरह चिपक जाएंगे. 

Image credit: iStock

स्टेप-6 

अब आप नेल्स पर अपना फेवरेट जेल टॉप कलर कोट अप्लाई कर सकती हैं. इसे लगाने के बाद 60 सेकेंड तक यूवी लैंप में रखें. 

Image credit: iStock

स्टेप-7 

अगर आप चाहे तो एक्सटेंशन पर अपना मनचाहा डिजाइन, आर्ट या गिल्टर्स यूज करके नेल एक्सटेंशन को परफेक्ट लुक दे सकती हैं. 

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Click Here