Image credit: iStock

थ्रेडिंग से पहले इन बातों पर दें ध्‍यान

Image credit: iStock

Image credit : Getty

आईब्रोज़ में थ्रेडिंग कराने से पहले इनकें आसपास बर्फ के टुकड़े रगड़ें या ठंडे पानी से चेहरा धोएं. इससे आपको दर्द कम होगा.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

थ्रेडिंग के बाद ब्‍लिचिंग कराने से बचें. ब्‍लिचिंग प्रभावित हिस्‍से में जलन पैदा कर सकती है.

Video credit: Getty

Image credit : Getty

थ्रेडिंग के तुरंत बाद हर तरह के फेशियल हीट ट्रीटमेंट से बचने की कोशिश करें, क्योंकि इससे स्किन ड्राई और फटी हुई हो जाती है.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

थ्रेडिंग के बाद प्रभावित हिस्‍से को 24 घंटे तक छूने से बचें. इससे धूल, गंदगी और बैक्टीरिया आपकी अंगुलियों के माध्‍यम से रोमछिद्रों में जा सकता है.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

केमिकल बेस्‍ड एक्सफोलिएटिंग क्रीम को थ्रेड किए हुए हिस्‍से पर न लगाएं. आप चाहें तो नेुचरल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

दोनों आईब्रोज पर प्लकिंग से पहले पाउडर लगाएं. इससे आपको आईब्रो के छोटे बाल भी नजर आने लगेंगे.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

आईब्रो बनवाने से पहले दालचीनी की चाय का टोनर चेहरे पर लगाएं. इससे आईब्रो सॉफ्ट हो जाती है.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

थ्रेडिंग के बाद अगर रैशेज हो गए हैं, तो एलोवेरा जेल को आईब्रो पर लगाएं. इससे इन्‍हें ठंडक मिलेगी और जलन भी बंद हो जाएगी.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: iStock