Image credit: Getty
जुड़ी टिप्स
ड्राई हैंड्स से
Image credit: Getty
ड्राई हैंड्स के कारण
अगर आप वॉशिंग या स्क्रबिंग ज़्यादा करते हैं, तो ऐसे में हाथों का ड्राई और डैमेज होना आम है.
Image credit: Getty
केमिकल्स का यूज़
अगर आपके हाथ केमिकल्स से बने डिश सोप के संपर्क में आते हैं, तो यह भी उनके ड्राई और डैमेज होने की वजह हो सकती है.
Image credit: Getty
ऐसे बचाएं
सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें, तो हाथों पर भी ज़रूर लगाएं. इससे उन्हें धूप से बचाने में मदद मिलेगी.
Video credit: Getty
सही साबुन चुनें
ऐसे साबुन को डेली रूटीन का हिस्सा बनाएं, जो हाथों को लंबे समय तक मॉइश्चराइज़्ड और हाइड्रेटेड रख सके.
Image credit: iStock
ग्लव्स पहनें
जब भी आप सोप का इस्तेमाल करें, हाथों पर ग्लव्स ज़रूर पहनें. घर की साफ-सफाई के दौरान भी ग्लव्स पहनना न भूलें.
Image credit: Getty
कोकोनट ऑयल का यूज़
रात में हाथों पर कोकोनट ऑयल लगाएं और सुबह ही हटाएं. इससे हाथों को सॉफ्ट रखने में मदद मिलेगी.
Image credit: Getty
वैसलीन
वैसलीन को हाथों में अच्छी तरह लगाएं और रातभर छोड़ दें. वैसलीन हाथों को मॉइश्चराइज़ कर स्किन को हेल्दी बनाती है.
Image credit: Pexels
दूध
एक बर्तन में थोड़ा दूध लें और उसे अच्छी तरह गर्म कर लें. दूध हल्का-सा ठंडा हो जाए, तो उसमें हाथों को करीब 20 मिनट तक रखें.
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Image credit: Getty